19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में रंगदारी के लिए अपरधियों ने तालाटांड़ पेट्रोल पंप पर चलायी थी गोली

सड़क निर्माण में रंगदारी के लिए अपरधियों ने तालाटांड़ पेट्रोल पंप पर चलायी थी गोली

प्रतिनिधि, पतरातू

पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी के बाद पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी गयी है. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. इसमें दिख रहा है कि दो अपराधी एक बाइक से पंप पर पहुंचे. पीछे बैठे अपराधी ने बाइक से उतर कर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. ऑफिस की ओर निशाना करके तीन गोली व नोजल पर एक गोली चलायी. अपराधी वहां करीब दो मिनट तक ठहरने के बाद एक ग्राहक की बाइक छीन कर फरार हो गये. बताया गया कि अपराधियों ने कुल पांच राउंड गोलियां चलायी है. पुलिस ने पंप से चार खोखा बरामद किया है. इधर, इस मामले में पंप मालिक तालाटांड़ निवासी शमशेर आलम ने पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये आवेदन में बताया है कि वह ठेकेदारी भी करते हैं. ग्रामीण विकास विभाग रामगढ़ से उन्हें रांची पथ से भुइयां टोला तालाटांड़ तक पीसीसी पथ बनाने का टेंडर मिला है. पथ बनाने का काम चल रहा है. इस कार्य के दौरान उनके मोबाइल पर 9748956083 से वाट्सएप्प कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद का नाम रुद्रा बताते हुए पांच प्रतिशत रंगदारी देने की मांग की थी. इस धमकी को नजरअंदाज करने के बाद गुरुवार रात की घटना हुई. बताया गया कि अपराधियों ने पंप से जिस ग्राहक की बाइक लूटी थी, उस बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें