16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड सेल को लेकर छह को होगी चार गांवों की बैठक

रोड सेल को लेकर छह को होगी चार गांवों की बैठक

भुरकुंडा. विस्थापित संयुक्त रोड सेल संचालन समिति की बैठक रविवार को बलकुदरा के मदनाटांड़ में हुई. अध्यक्षता विजय साहू ने की. बैठक में राजस्व गांव देवरिया, बलकुदरा, दुंदूवा व कुरसे के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में भुरकुंडा लोकल सेल के मामले पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि छह जून को मदनाटांड़ फुटबॉल मैदान में उक्त चार गांव के रैयत विस्थापितों की बैठक होगी. बैठक में कहा गया कि पूर्व में उक्त गांव के लोगों को सीसीएल प्रबंधन ने लोकल सेल में रोजगार से वंचित रखा है, लेकिन अब आगे ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. लोगों ने कहा कि प्रबंधन से रोजगार की मांग करते हुए लोकल सेल को अविलंब चालू करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक लोकल सेल को चालू नहीं किया है. इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है. लोगों ने कहा कि बलकुदरा खदान खुलने के समय प्रबंधन ने वादा किया था कि उक्त चार गांव के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन प्रबंधन इस वादे को पूरा नहीं कर रहा है. खदान में हमारी जमीन गयी है, लेकिन बदले में हमारा कोई लाभ नहीं हुआ है. सीसीएल प्रबंधन सीएसआर के तहत गांवों के विकास पर भी ध्यान नहीं दे रहा है. बैठक में झरी मुंडा, सन्नी बेसरा, वीरेंद्र मांझी, योगेंद्र यादव, शंकर मुर्मू, भुवनेश्वर मांझी, सुनील मुर्मू, संतोष मांझी, रोहित मुंडा, छोटू बेदिया, रवींद्र यादव, राजेश मुर्मू, मुकेश यादव, संजय यादव, मनोज मांझी, शिवलाल मुर्मू, विनोद यादव, धनीराम मांझी, शिवराज हांसदा, मनीष मुर्मू, बबलू हांसदा, मुकेश मुर्मू, राजकुमार हांसदा, दिनेश मुर्मू, राजू मुर्मू, रमेश हांसदा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें