रामगढ़. जिला नियोजनालय रामगढ़ ने दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना को लेकर शुक्रवार को छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने किया. जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने बताया कि रोजगार मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन करने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए इंलैंड पावर लिमिटेड, प्रेमसंस बजाज, ग्लोब ऑटोमोबाइल, राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट, जेआइएस फाउंडेशन व देश के अन्य भागों से आये नियोजक केपीआर मिल लिमिटेड, एमआरएफ लिमिटेड, अवसर एचआर लिमिटेड, स्टारक्रिस्ट सर्विस से करीब 1970 रिक्तियों प्राप्त हुई थी. मुख्य अतिथि ममता देवी ने रोजगार मेला के आयोजन के लिए, एक मंच पर नियोजकों व नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार युवक, युवतियों को साधन उपलब्ध करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिले में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित कुल 13 कौशल केंद्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि राजीव जायसवाल ने कहा कि आज की आधी आबादी सभी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है. श्रम अधीक्षक ने बताया कि रामगढ़ जिले में औद्योगिक संस्थान होने के कारण स्थानीय स्तर पर रोजगार की काफी संभावना है. रोजगार मेला में 209 युवक-युवतियों का चयन किया गया. 219 युवक-युवतियों को अगले चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने सांकेतिक रूप से 12 युवक -युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया. रोजगार मेला को सफल बनाने में बिनोद कुमार सिंह, शेख अमजद इमाम, वंदना कुमारी, अंजलीना कुजूर, बबलू नायक, नरेश कुमार महतो, खुर्शीद आलम, जितेंद्र कुमार, इंद्रनाथ महतो ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है