24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति बहाल नहीं होने पर दी सड़क जाम की चेतावनी

जलापूर्ति बहाल नहीं होने पर दी सड़क जाम की चेतावनी

प्रतिनिधि, भुरकुंडा

इमली गाछ व चीफ हाउस पंचायत में एक सप्ताह से ठप सीसीएल की जलापूर्ति के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार की शाम लोगों ने पंचायत भवन में बैठक की. लोगों ने कहा कि गर्मी में पानी नहीं मिलने के कारण लोग काफी परेशान हैं, लेकिन सीसीएल प्रबंधन लोगों की परेशानी को नजरअंदाज कर रहा है. लोग जैसे-तैसे पानी का इंतजाम कर काम चला रहे हैं. पानी के लिए लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. पंचायत के कुएं, चापानल, सोलर जलमीनार से लेयर काफी नीचे चला गया है. लोगों ने कहा कि पतरातू डैम से इन पंचायतों में पानी की सप्लाई होती थी. अवैध कनेक्शनों के कारण पानी का प्रेशर काफी कम आ रहा था. प्रबंधन ने कोयले की आग बुझाने के लिए हैवी कनेक्शन कर लिया है. इसके कारण ही पानी पहुंचना बंद हो गया है. बैठक में बताया गया कि प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के समाधान के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. जलापूर्ति बहाल नहीं हुई, तो स्थानीय भुरकुंडा-सेंट्रल सौंदा मार्ग को जाम कर दिया जायेगा. बैठक में मुखिया विकास पांडेय, चंद्रावती ठाकुर, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, पीडी सिंह, राकेश सिंह, जगरनाथ पासवान, सतीश सिंह, छोटू सिंह, प्रह्लाद कुमार, शिवनाथ यादव, विनय कुमार, शक्ति राम, साहब अनवर, रफीक, बसंत पांडेय, प्रकाश कुमार, गांगुली कुमार, अनवर खान, गौतम पासवान, शंकर राम, मोनी देवी, रेखा देवी, मीना देवी, काजल देवी, चंद्रा देवी, अंजलि देवी, मालती देवी, सानिया परवीन, गीता देवी, शकुंतला देवी, सविता देवी, जीतनी देवी, सोनू कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें