प्रतिनिधि, बरकाकाना
रामगढ़-पतरातू मार्ग स्थित रेलवे कंट्रोल कार्यालय बरकाकाना के समीप शनिवार देर रात हाइवा व ऑटो की सीधी टक्कर में मृत युवक की पहचान परिजनों ने कर ली. दो घंटे की मशक्कत के बाद हाइवा को हाइड्रा की मदद से सीधा किया गया. इसके बाद ऑटो और उसके नीचे मृत युवक को निकाला गया. मृतक की पहचान घुटूवा बस्ती निवासी संदीप कुमार बेदिया (26 वर्ष) पिता बृजलाल बेदिया के रूप में की गयी. शव को लाने के बाद परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. आक्राेशित ग्रामीणों ने टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. मुआवजे देने के बाद ही ग्रामीण शव को उठाने की मांग पर अड़ गये. जानकारी मिलने पर पतरातू सीओ अमित भगत, एसडीपीओ वीरेंद्र राम, भदानीनगर प्रभारी संजय रजक, भुरकुंडा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवकुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुुंचे. हाइवा के नीचे दबे ऑटो व युवक को निकालने का प्रयास किया गया. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में आस-पास के ग्रामीण जमा हो गये. हाइड्रा क्रेन को मंगा कर हाइवा को सीधा किया गया. ग्रामीणों को प्रशासन ने काफी समझाया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. रविवार सुबह लगभग चार बजे लिखित आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ भेज दिया गया.
दुर्घटना से गम में बदल गयी खुशी : संदीप कुमार ओरमांझी में वाहन शो रूम में कार्यरत था. शनिवार को कार्य से छुट्टी के बाद वापस घर आ रहा था. रविवार को उसकी और भाई की शादी की तिथि निर्धारित करने का कार्यक्रम था. दुर्घटना के बाद खुशी गम में बदल गयी.
क्या कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीणों ने कहा कि रामगढ़ शहर में रात नौ बजे के बाद नौ इंट्री खुल जाती है. इसके बाद पतरातू, भुरकुंडा आदि जगहों से निकलने वाली बड़ी गाड़ियां तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ती हैं. इस दौरान बड़ी-बड़ी गाड़ियों द्वारा तेज रफ्तार से एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक की जाती है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने वाहनों की रफ्तार में रोक लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है