प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) गिद्दी में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने की. बैठक में कहा गया कि विवाह समारोह के लिए कोई कर्मी गिद्दी सामुदायिक भवन लेना चाहता है, तो उसे 20 हजार की राशि देनी होगी. सफाई के लिए पांच हजार व सिक्योरिटी मनी के तौर पर 10 हजार की राशि जमा करानी पड़ेगी. गैर सीसीएलकर्मियों के लिए 30 हजार की राशि देनी होगी. सिक्योरिटी मनी 10 हजार और सफाई के लिए पांच हजार की राशि देनी पड़ेगी. यह दर एरिया से तय है. बैठक में बताया गया कि कोई यूनियन कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन लेगी, तो उसे तीन हजार व सफाई के लिए पांच हजार की राशि देनी पड़ेगी. स्कूल के लिए यह भवन एक हजार व सफाई के लिए पांच सौ की राशि देनी पड़ेगी. राजनीतिक दलों के लिए यह भवन नहीं दिया जायेगा. इसके लिए कमेटी गठित की गयी है. इसमें दो श्रमिक प्रतिनिधि व प्रबंधन की ओर से चार लोगों को रखा गया है. बैठक में अधिकारी अयोध्या करमाली, मजदूर नेता सूरजचंद्र गोस्वामी, बिरजू साव, रवींद्र सिंह, चंदन यादव, देवनाथ महली, रवींद्र मिस्त्री, अरविंद उपाध्याय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है