कुजू. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नये सांसद मनीष जायसवाल से हजारीबाग स्थित उनके आवास में मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स को कम करने, नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में टैंकर से जल की व्यवस्था करने, दिगवार बाइपास से परमेश्वर होटल होकर रेलवे हाल्ट होते हुए देवकीनंदन कुशवाहा के घर तक सड़क निर्माण, पारटांड़ अरुण महतो के घर से लेकर मुंडा टोला तक पीसीसी पथ, हेठबांध में कालीचरण महतो के घर से लेकर सत्येंद्र प्रसाद की दुकान तक पीसीसी पथ, सामुदायिक भवन में बिजली आपूर्ति बहाल के साथ शौचालय निर्माण, देवनाथ कुशवाहा के घर से लेकर रवि कुशवाहा के घर तक पीसीसी निर्माण, दुर्गा मंदिर के पास डीप बोरिंग एवं जलमीनार का निर्माण, मुकेश रजक के घर से लेकर प्रमोद गिरी के घर तक एलइडी लाइट का निर्माण, पोचरा काली मंदिर नदी के पास स्नान घाट, पोचरा काली मंदिर से लेकर रउता तक पीसीसी पथ एवं नाली का निर्माण, बोंगावार करमाली मुहल्ला में डीप बोरिंग एवं जलमीनार निर्माण की मांग की. सांसद ने कहा कि आपलोगों की सभी समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर मनोज गिरी, कुलदीप कुशवाहा, अरुण कुमार कुशवाहा, पुण्य प्रकाश कुशवाहा, सुरेश महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है