प्रतिनिधि, भुरकुंडा
हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत बुधवार को मां पचबहिनी मंदिर लबगा स्थित शोभा मैरेज के पास विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने किया. स्वागत के बाद मैरेज हॉल में विस्थापितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि विस्थापित-प्रभावित की पुरानी लड़ाई है. कानून की लड़ाई कानून के तहत लड़ी जायेगी. विस्थापितों की बात सरकार के पास रखी जायेगी. स्थानीय कंपनियों में 75 प्रतिशत विस्थापितों को रोजगार देने का प्रावधान है. अगर इसमें किसी तरह की कोताही कंपनी करेगी, तो इसे मंजूर नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम विस्थापित प्रभावित परिवार के दर्द को समझते हैं. विस्थापन की समस्या के सकारात्मक व उचित समाधान की दिशा में हरसंभव कार्य किया जायेगा. मौके पर समिति के कुमेल उरांव, आदित्य नारायण प्रसाद, राजाराम प्रसाद, लालू महतो, प्रदीप महतो, सुमन भारती, अलीम अंसारी, किशोर महतो, कोलेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, सुभाष साव, नंदलाल महतो, नागेश्वर महतो, रिंकू देवी, रीता देवी, सरिता देवी, पुष्पा देवी, जितेंद्र कुमार, अनीता देवी, सरोज देवी, बबीता देवी, डॉली देवी, गायत्री देवी, फुलेश्वरी देवी, सोहन कुमार, चंचला देवी उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है