रामगढ़. छोटकी मुर्राम विद्यानगर में हुई सुशीला देवी की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए शनिवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे. मौके पर सांसद ने पीड़ित परिवार वालों से मिल कर मृतक सुशीला देवी के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. विद्यानगर के लोग शांत माहौल में यहां के लोग अपने जीवन यापन करते हैं. इस घटना के बाद यहां के लोगों में दहशत है. उन्होंने जिला प्रशासन ओर राज्य सरकार से कहा कि घटना में शामिल अपराधी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन से पुलिस पेट्रोलिंग में तेजी लाने को कहा है. मौके पर मृतका सुशीला देवी के पति आशर्फी प्रसाद, पुत्री अलका कुमारी, पुत्र रोहित राजा, पुत्री गुड़िया कुमारी, दामाद कमल कुमार पाल, दामाद स्वपन भगत, अरुण अग्रवाल, नीरज मंडल, कुलदीप वर्मा, मनोहर गुप्ता, लेखराज महतो, कृष्णा उर्फ मलिंगा, आर प्रसाद, सपन बनर्जी, आरती साहू, रंजना सिन्हा, गगन पाठक, महेश सिन्हा, अंशु कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है