20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

धनबाद से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के यात्रियों की सुविधा के लिए दो दिनों के लिए धनबाद से नासिक रोड तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 03397 धनबाद- नासिक रोड स्पेशल ( कतरासगढ़- चंद्रपुरा- बोकारो थर्मल- गोमिया- रांची रोड- बरकाकाना- पतरातू- खलारी- टोरी- लातेहार- बरवाडीह- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- रेणुकुट- चोपन- सिंगरौली के रास्ते ) 20 दिसंबर से 31 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर गुरुवार व रविवार को 09.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03398, नासिक रोड- धनबाद स्पेशल ( सिंगरौली- चोपन- रेणुकुट- गढ़वा रोड- डाल्टनगंज- बरवाडीह- लातेहार- टोरी- खलारी- पतरातू- बरकाकाना- रांची रोड- गोमिया- बोकारो थर्मल- चन्द्रपुरा- कतरासगढ़ के रास्ते ) 22 दिसंबर से दो जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को नासिक रोड से 11.00 बजे खुलकर शुक्रवार व सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी गयी है. ट्रेन झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को भी जोड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें