गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बुंडू गांव के सुकर उरांव हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. इस सिलसिले में पुलिस ने गांव के पड़ोसी युवक तालो मांझी को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त टांगी (कुल्हाड़ी) बरामद कर लिया है. गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बुंडू में एनपीइजीइएल के बरामदे में सो रहे दिहाड़ी मजदूर सुकर उरांव की धारदार हथियार से रविवार देर रात हत्या कर दी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में कुछ लोगों ने गांव के दो लोगों पर आशंका जाहिर की. तालो मांझी से सख्ती से पूछताछ की गयी. वह टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि सुकर उरांव पिछले कुछ वर्षों से पड़ोसी युवक तालो मांझी की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. इसकी भनक तालो मांझी को मिल गयी थी. कुछ दिन पहले होली पर्व के दौरान सुकर उरांव ने तालो मांझी की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया था. गांव के एक-दो लोगों ने इसे देखा था. तालो मांझी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या करने की योजना बनायी. गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि रविवार की रात सुकर उरांव एनपीइजीइएल के बरामदा में अकेले सोया हुआ था. तालो मांझी ने घर से कुल्हाड़ी निकाली और रविवार देर रात एक-दो बजे के आस-पास उसकी हत्या कर दी. इसके बाद तालो मांझी घर में जाकर सो गया. सुकर उरांव की हत्या की बात सुनकर गांव के कई लोग घटनास्थल पर जुटे थे. वहां पर तालो मांझी भी उपस्थित था. तालो मांझी ने पुलिस को सारी बात बता दी है. तालो मांझी भी दिहाड़ी मजदूर है. इस छापामारी अभियान में गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, रथु उरांव, दामुराम बोपाई, अनिल कुमार सिंह, उदय कुमार महथा व गिद्दी थाना के पुलिस के जवान शामिल थे.
सुकर उरांव हत्याकांड का खुलासा
गिद्दी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बुंडू गांव के सुकर उरांव हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement