प्रतिनिधि, रामगढ़
जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग, रामगढ़ ने गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. तंबाकू नियंत्रण कोषांग के जिला कंसल्टेंट ने कहा कि तंबाकू एक ऐसा तत्व है, जो हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रहा है. यह एक मीठा जहर है, जो धीरे-धीरे हमारे शरीर के सभी अंगों को खा रहा है. सभी को इससे बचना चाहिए. जिला परामर्शी विनय कुमार शर्मा ने बच्चों को तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव से अवगत कराया. बताया कि किस तरह तंबाकू कंपनियां बच्चों को जाल में फंसा रही है. यह कंपनियां तंबाकू बेच कर मुनाफा कमा रही हैं और बदले में हमारे समाज को खोखला करती जा रही हैं. तंबाकू कंपनियां हमारे पर्यावरण को भी प्रभावित कर रही हैं. टौबेको क्विट लाइन 1800112356 के बारे में बताया गया कि किसी छात्र -छात्राओं के परिजन तंबाकू छोड़ना चाहे, तो इसका लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है