15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी मांगने पर कंपनी ने मजदूरों को हटाया

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में हॉस्पिटल भवन निर्माण करा रही आउसोर्सिंग कंपनी पासा रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने ओवरटाइम की मजदूरी मांगने पर 12 मजदूरों को जबरन काम से हटा दिया .

पासा रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने लगाया प्रबंधन पर आर्थिक शोषण का आरोप फोटो :19 घाटो 11 निर्माणाधीन हॉस्पिटल गेट पर विरोध करते प्रकट करते मजदूर घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में हॉस्पिटल भवन निर्माण करा रही आउसोर्सिंग कंपनी पासा रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने ओवरटाइम की मजदूरी मांगने पर 12 मजदूरों को जबरन काम से हटा दिया . इसे लेकर शुक्रवार को मजदूरों ने पासा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया .निर्माणाधीन हॉस्पिटल गेट पर प्रर्शदन कर रहे मजदूरों ने बताया कि कंपनी मजदूरों से जबरन ओवर टाइम कराती है . ओवरटाइम का पैसा मांगने पर उन्हें काम से हटाने की धमकी दी जाती है .मजदूरों का पीला कार्ड जिस पर ओवरटाइम हाजरी बनाया जाता है उसे स्थानीय पासा प्रबंधन द्वारा नौ माह पहले ही जमा करा लिया गया है . मजदूरों का ओवरटाइम का मजदूरी पिछले नौ माह से बकाया है . मांगने पर कहा जाता है कि इसे छुट्टी में समायोजित कर दिया जायेगा .नियम के मुताबिक ओवरटाइम की मजदूरी डबल बनना चाहिए परंतु प्रबंधन डबल देने की बात तो दूर आधी भी नहीं देती है . ओवरटाइम में नहीं रूकने पर मजदूरों को मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है . शुक्रवार को वैसे 12 मजदूरों को बिना पूर्व सूचना के जबरन काम से हटा दिया गया जो ओटी का पैसा मांग रहे थे . उन्हें सिक्यूरिटी द्वारा गेट पर ही रोक दिया गया था. मजदूरों को परेशान करने की सूचना पाकर झामुमो के मांडू प्रखंड अध्यक्ष नरेश हांसदा , रामकुमार मांझी , भोला मुर्मू मौके पर पहुंचकर पासा प्रबंधन के इस कार्रवाई का विरोध किया . पासा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीतम दास एचआर प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मजदूर गेट पर जमकर बवाल काटा. मजदूरों के विरोध के बाद जबरन हटाये गये मजदूरों को वापस काम पर लिया गया . इसके बाद मामला शांत हुआ . इस मामले को लेकर पासा प्रबंधन से प्रबंधन का पक्ष लेने का प्रयास किया गया, परंतु प्रबंधन द्वारा कुछ भी बताने से मना कर दिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें