घाटोटांड़ 83 करोड़ की लागत से बना टीएमएच वेस्ट बोकारो जिले का अत्याधुनिक अस्पताल है. यहां बहुत जल्द डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध होगी. सीएमओ प्रवीण कुमार ने बताया कि इस अस्पताल का निर्माण टाटा स्टील नेस्ट इन के प्री फैब्रिकेटेड का उपयोग कर किया गया है. इसके निर्माण में ईंट बालू सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हुआ है. अस्पताल में आइसीयू, नवजात देखभाल इकाई जैसी विशेष इकाइयां हैं. टीएमएच वेस्ट बोकारो 62 बिस्तरों वाला अस्पताल है. इसमें 41 बेड के पांच वार्ड, आठ बेड का आइसीयू, डीलक्स केबिन में सात बेड, चार बेड सेमी डीलक्स केबिन में तथा दो बेड आपातकालीन विभाग में हैं. यहां पैथोलॉजी, एक्स-रे, इसीजी सहित और विशेष देखभाल की श्रृंखला, अल्ट्रासाउंड, नेत्र विज्ञान, आंतरिक चिकित्सा, आपातकालीन देखभाल, सामान्य सर्जरी, इएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, फिजियोथेरेपी, डायलिसिस और एक ब्लड बैंक शामिल हैं. नये अस्पताल में नयी सुविधाएं : इस अस्पताल में तीन मॉड्यूलर ओटी, दो सीआरएम एआरएम हैं. एक्स-रे, अत्याधुनिक लैब, सबसे उन्नत एनेस्थीसिया कार्य स्टेशन, आठ बिस्तरों वाला पूर्णतः सुसज्जित आइसीयू उपलब्ध है. यहां वर्तमान में 12 विशेषज्ञ डॉक्टर, नौ चिकित्सा अधिकारी, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ 53 नर्सिंग स्टाफ और 93 अन्य स्टाफ हैं. यहां के ओपीडी में प्रतिदिन करीब 300 मरीज इलाज कराते हैं. औसतन प्रतिदिन 45 मरीज इनडोर वार्ड में इलाजरत रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है