19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनायी गयी

अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती बुधवार को चैनगड़ा में मनायी गयी. लोगों ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

25बीएचयू0013-जयंती मनाते लोग.

भदानीनगर. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती बुधवार को चैनगड़ा में मनायी गयी. लोगों ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. इस अवसर पर संजय साह, नूतन कुमार महतो, छठीलाल प्रसाद, रोहित महतो, हरिलाल महतो, यदुनंदन प्रसाद, रामू बेदिया, नागेश्वर उरांव, देवानंद करमाली, राजू महतो, शिवचरण बेदिया, गिरिशंकर महतो, जालेंद्र बेदिया उपस्थित थे.

जयंती पर याद किये गये वाजपेयी

पतरातू. पतरातू स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. विधायक रोशनलाल चौधरी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. श्री चौधरी ने कहा कि जब कभी भी सत्ता व विचारधारा में से एक को चुनने की बात हुई, वाजपेयी ने हमेशा विचारधारा को खुले मन से चुना. वे ज्यादातर समय विपक्ष में रहे. जब भी जरूरत पड़ी, नीतियों के विरोध में तार्किक ढंग से अपनी बातों को रखा. इस अवसर पर किशोर कुमार महतो, पंकज कुमार सिंह, प्रदीप महतो, वारिस खान, राहुल रंजन, गणेश कुमार ठाकुर, अशोक पाठक, सरिता ठाकुर, विजय सिंह, नंदकिशोर महतो, विकास गुप्ता, बमबम रजक, सुनील महतो, मनीष कुमार महतो, अजय राम, विनोद महतो, राजेश पटेल, प्रकाश, दिनेश, संजय उपस्थित थे.

रामगढ़ जिला पेंशनर समाज ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती मनायी

फोटो फाइल 25आर-जी- पेंशनर समाज के लोग.

रामगढ़. रामगढ़ जिला पेंशनर कल्याण समाज के जिला कार्यालय रामगढ़ में बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष वृदांवन सिंह ने की. इस दौरान पेंशनर समाज की अंतिम मासिक बैठक हुई. सर्वप्रथम स्व अटल बिहारी के चित्र पर माला पहनाकर व पुष्प अर्पित किया गया. इस दौरान समाज के सचिव छोटू लाल मोदी, वृंदावन सिंह व पेंशनरों ने स्व. बाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर कवि, वक्ता व पत्रकार के रूप में भारतीय समाज में अमिट छाप छोड़ी है. मौके पर वृंदावन सिंह, सचिव छोटू लाल मोदी, सुधीर तिवारी,अशोक गुप्ता, मधुसूदन साहू, रामप्रसाद महतो, शोभा राम महतो, लाल बहादुर चौधरी, दूधेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अशोक गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें