उरीमारी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा पांच मजदूरों को पुन: काम पर रखने की मांग को लेकर सयाल आउटसोर्सिंग कंपनी के समक्ष शुरू अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच, सीसीएल प्रबंधन ने मोर्चा नेताओं व आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया. काफी देर तक चली वार्ता में भी कोई नतीजा नहीं निकला. मोर्चा के लोग हटाये गये पांचों मजदूरों को सयाल आउटसोर्सिंग में ही बहाल करने की मांग पर अड़े थे, जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी का कहना था कि यहां पर स्थान रिक्त नहीं है. ऐसे में मजदूरों को कंपनी की दूसरी परियोजना में बहाल किया जा सकता है. इस बात पर मोर्चा नेता सहमत नहीं हुए. प्रबंधन ने मांगों पर विचार के लिए 24 घंटे का और समय लिया है. इधर, मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि जब तक मजदूरों की बहाली सयाल आउटसोर्सिंग में नहीं होगी, वे अनशन जारी रखेंगे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ शंभुचरण सिंह, एसओपी अजय कुमार, मैनेजर अशरत खान, सिक्यूरिटी इंचार्ज एनके सिंह, आउटसोर्सिंग कंपनी के जेके सिंह, विनोद पांडेय, मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव राजेंद्र बेदिया, केंद्रीय महामंत्री सुब्हान अंसारी, जिला महामंत्री शिवनारायण प्रसाद, इनामुल अंसारी, जिलाध्यक्ष देवनंदन महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग महतो, सुनील महतो, पिंकू कुमार, देवेंद्र कुमार, रफीक अंसारी, दिलीप महतो, मंजर अंसारी, हीरालाल महतो, वीरेंद्र महतो, द्वारिका महतो, एजाजुल अंसारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है