14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : झारखंड में हर माह औसतन 1.50 लाख ग्रीन कार्डधारी नहीं उठा रहे राशन

भौतिक सत्यापन के बाद उचित कारण नहीं देने पर राशन कार्ड रद्द करने की होगी कार्रवाई. 6,54,845 लाख ग्रीन कार्डधारी हैं, 65-70 प्रतिशत लाभुक परिवार ही कर रहे राशन का उठाव.

सतीश कुमार, रांची.

झारखंड में हर माह औसतन 1.50 लाख ग्रीन कार्डधारी राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. पिछले चार माह से सिर्फ 65 से 70 प्रतिशत लाभुक परिवार ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं. इस वर्ष अलग-अलग चार माह में 27 से 35 प्रतिशत परिवारों ने राशन का उठान नहीं किया है. अब ऐसे लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी चल रही है. राज्य में ग्रीन कार्डधारियों की संख्या छह लाख 54 हजार 845 है. वहीं, इसके लाभुक सदस्यों की संख्या लगभग 20 लाख है.

विभाग ने गंभीरता से लिया

इधर, पिछले एक साल से 70 हजार से अधिक ग्रीन कार्डधारियों ने इस योजना का लाभ नहीं लिया है. इस मामले को खाद्य आपूर्ति विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने ऐसे राशन कार्डधारियों को चिह्नित किया है. साथ ही भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है. जिलों के एसआरओ ने एमओ व डीलर के माध्यम से ऐसे कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. उचित कारण नहीं होने पर ऐसे लाभुक परिवार के राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. इस योजना के तहत राज्य सरकार लाभुक परिवार के प्रत्येक सदस्य को नि:शुल्क पैकेट में पांच किलो चावल देती है.

आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए बनाया राशन कार्ड

इधर, ग्रीनकार्ड धारियों के सत्यापन के दौरान भी कई गड़बडी पायी गयी है. कई लाभुक परिवार ने अपना मोबाइल नंबर गलत अंकित किया, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज को लेकर राशन कार्ड बनवा लिया है. वे सरकार की ओर से संचालित खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं. इधर, सरकार ने मंईयां योजना शुरू की है. इसके लिए भी राशन कार्ड की अनिवार्यता रखी गयी है. राशन कार्ड बनाने को लेकर महिलाओं की लंबी लाइन लग रही है. इस योजना के तहत महिला सदस्य को प्रतिमाह 2500 रुपये का भुगतान होना है.

क्या कहना है अधिकारी का

रांची जिला में पिछले एक साल से लगभग 4500 ग्रीन कार्डधारी राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. इनके भौतिक सत्यापन का निर्देश एमओ व डीलर को दिया गया है. उचित कारण नहीं मिलने पर राशन का उठाव नहीं करने वाले ग्रीन कार्डधारियों का कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. इनकी जगह जरूरतमंद गरीब परिवारों को नया कार्ड निर्गत किया जायेगा.

मोनी कुमारी, एसआरओ, रांची

ग्रीन कार्डधारियों को हर माह दो माह का राशन

झारखंड में राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना से जुड़े 20 लाख ग्रीन कार्डधारियों को हर माह दो माह का राशन मिलना शुरू हो गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने बैकलॉग खत्म करने के लिए यह प्रावधान किया है. हर माह की एक से 15 तारीख तक ग्रीन कार्डधारियों को बैकलॉग के एक माह का राशन का वितरण किया जायेगा. वहीं, हर माह की 16 से अंतिम तारीख तक चालू माह के राशन का वितरण किया जायेगा. राज्य में फिलहाल ग्रीन कार्डधारकों का राशन सात माह बैकलॉग में चल रहा है. इन्हें दिसंबर माह में चालू माह के राशन के साथ-साथ फरवरी का बकाया राशन भी दिया जा रहा है. राज्य में जनवरी 2021 से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लागू है. लाभुकों के लक्ष्य को 15 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें