रांची : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रांची के 108 केंद्रों पर हुई. परीक्षा के लिए करीब 54,300 अभ्यर्थी चिह्नित थे. इनमें से 13 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने लैंग्वेज पेपर को कठिन बताया. वहीं, सामान्य अध्ययन के पेपर में गणित खंड के प्रश्न उलझाने वाले थे. कई अभ्यर्थियों ने साइंस व कंप्यूटर से जुड़े प्रश्नों को उच्च स्तर का बताया. जबकि, झारखंड से पूछे गये करेंट अफेयर्स सामान्य थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 08:30 बजे से 10:30 बजे तक हुई. इसमें हिंदी व इंग्लिश भाषा का पेपर हुआ. दूसरी पाली में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे गये. तीसरे पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व एमसीक्यू आधारित पूछे गये. इधर, चार फरवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड रविवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पहले दिन की परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक का आरोप लगाया गया. तीसरा पेपर (सामान्य ज्ञान) की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही लीक हो जाने का आरोप है. अभ्यर्थियों के आरोप को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की अोर से गंभीरता से लिया गया. मामले को प्रथम द्रष्टया सही पाये जाने के बाद जेएसएससी ने तृतीय पाली में संपन्न सामान्य ज्ञान (तीसरा पेपर) की परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दिया है. जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आवश्यक सूचना में कहा गया है कि उक्त पेपर की परीक्षा के पुनअर्आयोजन की तिथि आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जायेगी. उधर पेपर लीक होने के आरोप में अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. मामले की जानकारी आयोग को होने के बाद उस पर त्वरित कार्रवाई की गयी. आयोग के उच्चस्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम द्रष्टया पेपर लीक के आरोपों को सही पाया गया है. इस मामले में आयोग ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया. संभवत: मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. वहीं रविवार को राज्य के 735 केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा ली गयी. लगभग तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसी प्रतियोगिता की दूसरी परीक्षा चार फरवरी को आयोजित की जायेगी, जिसमें लगभग 3.17 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.