रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) अपना दूसरा दीक्षांत समारोह सात फरवरी को मनायेगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. समारोह में यूजी-पीजी के कुल 183 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इनमें 58 प्रतिशत छात्राएं हैं. समारोह में स्टूडेंट्स (सेशन 2020-23 व 2021-24) और पीजी (सेशन 2021-23 व 2022-24) के पास आउट कुल 8397 छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
सीयूजे में नैक टीम का दौरा 20 फरवरी से
रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में नैक पियर टीम का दौरा 20 फरवरी 2025 से होगा. टीम 22 फरवरी 2025 तक विवि के चेरी-मनातू व ब्रांबे परिसर का निरीक्षण करेगी. विवि स्तर पर इसकी तैयारी आरंभ कर दी गयी है. नैक टीम दौरा को देखते हुए विवि प्रशासन ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की 22 फरवरी 2025 तक छुट्टी रद्द कर दी है. सीयूजे में इससे पूर्व नैक की टीम 27 जून से 29 जून 2019 में निरीक्षण करने पहुंची थी. विवि को बी ग्रेड (2.34 सीजीपीए) दिया गया था. हालांकि विवि अपील में भी गयी थी, लेकिन ग्रेडिंग में अंतर नहीं आया. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास नैक टीम के निरीक्षण के मद्देनजर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं आइक्वेक की टीम तैयारी में लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है