16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, CM बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें Pics

झारखंड में स्थानीय की पहचान को लेकर 1932 के खतियान पर कैबिनेट की मुहर लगते ही जश्न का माहौल दिख रहा है. आदिवासी संगठन सीएम हेमंत सोरेन का आभार प्रकट कर रहे हैं. वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद भी लिया.

Undefined
झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, cm बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें pics 8
शिबू सोरेन की देन है 1932 का खतियान

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि बाबा 1932 का खतियान आप ही की देन है. कहा कि हमें हक और अधिकार के लिए लड़ना सिखाया था. आज उसी का असर है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा राज्य गौरव और सम्मान के साथ झूम रहा है.

Undefined
झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, cm बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें pics 9
गोड्डा में जश्न

झारखंड कैबिनेट से 1932 के खतियान का प्रस्ताव पारित होने के बाद पूरे राज्य में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. गोड्डा में JMM कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस दौरान मांदर और ढोलक की थाप जमकर थिरकते हुए जश्न मनाया.

Undefined
झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, cm बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें pics 10
धनबाद में जश्न का माहौल

झारखंड सरकार के कैबिनेट से 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति एवं ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने का विभिन्न पार्टियों के जिलेभर के नेताओं ने स्वागत किया है. कहीं मिठाई बांटी गयी, तो कहीं आतिशबाजी की गयी. मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा है कि यह ऐतिहासिक दिन है. शहीदों का सपना आज पूरा हुआ. अब राज्य सरकार वैकेंसी निकाले और यहां के युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी दे. उन्होंने कहा कि यह बहुत पुरानी मांग थी. इस सरकार से लोगों की उम्मीदें लगी थीं, जिसे हेमंत ने पूरा कर दिखाया.

Undefined
झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, cm बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें pics 11
पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में जश्न का माहौल

झारखंड कैबिनेट से 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही पूर्वी सिंहभूम में भी जश्न का माहौल है. JMM के नेता और कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया.

Undefined
झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, cm बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें pics 12
शिक्षा मंत्री ने जताया आभार, बीजेपी पर साधा निशाना

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 1932 के खतियान को लेकर खुशी जाहिर की है. कहा कि आइए मिलकर खुशी मनाएं. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. कहा कि अब विपक्ष मौन क्यों है.

Undefined
झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, cm बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें pics 13
खूंटी में JMM और झारखंड पार्टी ने जताया आभार

खूंटी में शहर के विभिन्न संगठनों ने सीएम हेमंत सोरेन का आभार प्रकट करने हुए जश्न मनाया. झामुमो जिला समिति ने स्थानीय डाक बंगला परिसर में बैठक कर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि हेमंत सरकार ने हमारे पूर्वजों की मांग को पूरा किया. अबुआ दिशुम अबुआ राज के सपने को साकार करने की दिशा में पहल किया है. जिस मांग को लेकर राज्य के लोगों ने बलिदान दिया उसे हेमंत सरकार ने पूरा किया. राज्य के आदिवासी और मूलवासियों को उनका हक मिलेगा. राज्य में अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई खिलाया. पटाखे चलाये. ढोल-नगाड़ा बजाकर खुषी का इजहार किया. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. मौके पर सुदीप गुड़िया, गुलशन सिंह मुंडा, मगन मंजीत तिड़ू, भोला नाथ लाल, राजेन कुजूर, मकसूद अंसारी, स्नेहलता कंडुलना, मसीह गुड़िया, उषा धान, सीता नाग, हेमंत तोपनो, सुषील पहान सहित अन्य उपस्थित थे. दूसरी ओर, झारखंड पार्टी ने बाजार टांड़ परिसर में बैठक कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है. मौके पर जिलाध्यक्ष सूर्या मुंडा, महासचिव योगेश वर्मा, असब कंडीर, पतरस नाग, कृष्ण माझी, पौलुस नाग, सुशील मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

Undefined
झारखंड में 1932 के खतियान पर मुहर लगते ही जश्न का माहौल, cm बोले- एक-एक समस्या का होगा समाधान, देखें pics 14
रांची के बुंडू में निकली आभार रैली

रांची : बुंडू नगर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान हेमंत सोरेन सरकार की वादा पूरा करने की खुशी में विधायक विकास कुमार मुंडा के नेतृत्व में आभार रैली निकाली गई. इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया. वहीं, विधायक विकास मुंडा ने सीएम का आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें