12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 2.50 करोड़ से अधिक वोटर, 10 महीने में जुड़े 529,905 मतदाता, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, झारखंड में मतदाताओं की संख्या 2.50 करोड़ के पार हो गई है. पहली बार वोटिंग करने वालों में लड़कों से अधिक लड़कियां होंगी.

झारखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2.50 करोड़ से अधिक हो गई है. महज 10 महीने में 5,29,905 वोटर्स जुड़े हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार (26 अक्टूबर 2023) को यह जानकारकी दी गई. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के आंकड़े जारी करते हुए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश की जनसंख्या 4,23,96,021 है. इसमें 2,50,59,746 लोग मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. इनमें 1,28,24,009 पुरुष वोटर हैं, जबकि 1,22,35,359 महिला मतदाता. थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या 378 है. फर्स्ट टाइम वोटर्स की बात करें, तो इनकी संख्या 4,01,105 है. युवा वोटर्स में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,73,539 और महिला वोटर्स की संख्या 2,27,542 है. 18 से 19 वर्ष की आयु के थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 24 है. झारखंड में मतदाता लिंगानुपात 954 है, जबकि मतदाता जनसंख्या अनुपात 59.11 है. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया है कि झारखंड में कुल 3,32,564 दिव्यांग मतदाता हैं. इनमें 65,037 दृष्टिबाधित, 48,493 मूक-बधिर, 1,68,780 चलने-फिरने में अक्षम और अन्य दिव्यांगता वाले 74,147 वोटर हैं.

4,28,165 मृत वोटर को बीएलओ ने किया चिह्नित

निर्वाची पदाधिकारी के मुताबिक, बीएलओ ने घर-घर जाकर सत्यापन किया. इसमें 4,80,352 वोटर अनुपस्थित थे. 5,12,132 वोटर अन्यत्र चले गए जबकि 4,28,165 वोटर की मृत्यु हो चुकी है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि बीएलओ ने कुल 2,50,59,746 वोटरों में से 2,48,68,375 मतदाताओं का सत्यापन किया, जो कुल वोटर्स का लगभग 99.24 फीसदी है. यह भी बताया कि सत्यापन के दौरान बीएलओ ने 3,58,663 ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की पहचान की, जबकि 85,408 रिपीटेड इलेक्टर्स की भी पहचान हुई.

2.16 फीसदी बढ़े वोटर

झारखंड में मतदाताओं की अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है. हालांकि, यह ड्राफ्ट मतदाता सूची है. अंतिम मतदाता सूची 1 जनवरी 2024 को प्रकाशित की जाएगी. पिछले पांच पुनरीक्षण कार्यक्रमों पर गौर करेंगे, तो पाएंगे कि इस बार अब तक 2.16 फीसदी वोटर बढ़े हैं. वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा 2.70 फीसदी वोटर बढ़े थे. वर्ष 2018 (10 जनवरी 2018) में अंतिम मतदाता सूची में वोटर्स की कुल संख्या 2,18,35,434, वर्ष 2019 (30 जनवरी 2019) में 2,19,81,479, वर्ष 2019 (12 जनवरी) में 2,26,17,612, वर्ष 2021 (15 जनवरी) में 2,35,39,328, वर्ष 2022 (5 जनवरी) में 2,44,73,937 और वर्ष 2023 (5 जनवरी) में 2,45,29,841 हो गई. 27 अक्टूबर 2023 के ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुल 2,50,59,746 वोटर हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव में जीत के लिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दिए ये मंत्र

मतदाता लिंगानुपात बढ़कर 954 हुआ

मतदाता लिंगानुपात की बात करें, तो यह भी अब तक का सर्वाधिक है. वर्ष 2018 में लिंगानुपात 909 था, जो वर्ष 2019 में बढ़कर 914, वर्ष 2021 में 931, वर्ष 2022 में 940, और वर्ष 2023 में 940 हो गया. और अब वर्ष 2024 के ड्राफ्ट में यह बढ़कर 954 हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें