इंडियन मिक्स्ड राउंड में माधो बिरवा व मनीषा कुमारी ने दिलाया सिल्वर खेल संवाददाता, रांची उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में झारखंड का सफर इंडियन राउंड मिक्स्ड इवेंट में रजत पदक के साथ संपन्न हो गया. शुक्रवार को झारखंड के माधो बिरवा और मनीषा कुमारी को इंडियन मिक्स्ड राउंड में महाराष्ट्र से हार कर रजत से संतोष करना पड़ा. वहीं, लॉन बॉल टीम (पुरुष फोर्स, पुरुष सिंगल्स, महिला ट्रिपल व महिला डबल्स) ने चार पदक पक्के किये. वहीं, महिला हॉकी में झारखंड और महाराष्ट्र का मैच बराबरी पर छूटा. लॉन बॉल के महिला डबल्स में झारखंड की लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की ने दिल्ली को 17-11 से हराया. महिला ट्रिपल में सरिता तिर्की, रेशमा कुमारी और कविता कुमारी की तिकड़ी ने ओडिशा को 29-08 से पराजित किया. पुरुष सिंगल्स में सुनील बहादुर ने बिहार को 21-16 से हराया. वहीं, पुरुष फोर्स में अभिषेक लकड़ा, वसीम अकरम, आलोक लकड़ा और दिनेश कुमार की चौकड़ी ने पश्चिम बंगाल को 18-07 से हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है