रांची. विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव को देखते हुए रांची जिला में ड्राई डे घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. इसके तहत प्रथम चरण (रांची, हटिया, कांके, मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र) के चुनाव के लिए 11 से 13 नवंबर को मतदान की समाप्ति तक ड्राई डे रहेगा. वहीं, दूसरे चरण (खिजरी व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र) के चुनाव के लिए 18 से 20 नवंबर तक संपूर्ण जिला में ड्राई डे घोषित किया गया है. 23 नवंबर को मतगणना होनी है. ऐसे में इस दिन भी संपूर्ण जिला में ड्राई डे घोषित रहेगा.
नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
आदेश के तहत जिला के होटल, रेस्टूरेंट, भोजनालय, दुकान अथवा किसी सार्वजनिक व निजी स्थान में शराब या किसी भी स्प्रिट युक्त पेय पदार्थ की खरीद-बिक्री पर रोक रहेगी. यानी निर्धारित तिथि को शराब की खरीद-बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई इसका उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसपर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है