75वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर झारखंड का मौसम कैसा रहेगा? किस जिले में तापमान बढ़ेगा? किस जिले का तापमान घटेगा? अधिकतम और न्यूनतम तापमान कितना रहेगा? ठंड सताएगी या मौसम करवट लेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि शुक्रवार को सुबह झारखंड के उत्तरी और दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. यानी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस दिन अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है.
राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया कि मध्य झारखंड, जिसमें बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ और रांची जिले आते हैं, में सुबह हल्के दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है.
केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि दक्षिणी झरखंड, जिसमें चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले आते हैं, में सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा. मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. दिन में आसमान भी साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
Also Read: झारखंड में अगले 15 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, कब मिलेगी ठंड से राहत
उत्तर-पश्चिमी झारखंड में चतरा, गढ़वा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू जिले आते हैं. इन जिलों में भी सुबह में कोहरा छाया रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
उत्तर-पूर्व झारखंड में संताल परगना के जिलों के साथ-साथ धनबाद और गिरिडीह जिले भी आते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.