प्रतिनिधि, सोनाहातू/राहे : सिल्ली विधानसभा सीट के सोनाहातू और राहे प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. मतदाताओं ने उत्साह के साथ सुबह सात बजे से ही बूथों में कतारबद्ध हो गये. नये युवा वोटर उत्सुकता के साथ मतदान किया. बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान करने निकले. शाम पांच बजे तक सोनाहातू में 79.37 प्रतिशत व राहे प्रखंड में 77.90 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. उनके लिए व्हील चेयर रखी गयी थी. चुनाव आब्जर्वर, सर्किल मजिस्ट्रेट, बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी फैज रब्बानी, सोनाहातू बीडीओ खगेश कुमार, इंस्पेटर रविंद्र सिंह, थाना प्रभारी चंदन कुमार समेत बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ पूरे दिन बूथों का दौरा किया. महिला पुलिस, एसएसबी जवान, सीआरपीएफ जवान, जैप के जवान हर बूथ में तैनात किये गये थे. हाई लाइटर :::::: ::::::::: सोनाहातू प्रखंड के मानकीडीह पूर्वी भाग बूथ 249 में वीवीपैट में तकनीकी खराबी के कारण 9.34 से 12.34 तक मतदान बंद था. बाद में सुधार लिया गया. :::::::::::::: जिंतु बूथ 201 तकनीकी गड़बड़ी के कारण आधे घंटे के बाद मतदान प्रारंभ हुआ. ::::::::::::: सोनाहातू और राहे में 10 डॉक्टरों की टीम 63 एएनएम 135 सहिया और पांच एंबुलेंस तैनात किये गये थे. :::::::::::::: राहे प्रखंड के दोकाद गांव के बूथ संख्या 116 में पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर खुश दिखी मतदाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है