रांची. राज्य भर में पिछले एक माह से म्यूटेशन का काम ठप हो जाने के कारण इसके पेंडिंग मामले बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल राज्य के सारे अंचलों को मिला कर 84165 मामले पेंडिंग हो गये हैं. अभी म्यूटेशन का कोई काम ही नहीं हो रहा है. इससे रैयतों को काफी परेशानी हो रही है. वे अंचल कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. इस मामले में राजस्वकर्मी भी कुछ जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि उन्होंने पूरे मामले से राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को अवगत करा दिया है. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुई है.
दस्तावेज में भी सुधार नहीं हो रहा
झारनेट सेवा खराब होने के कारण जमीन के दस्तावेज में भी सुधार नहीं हो रहा है. सुधार के मामले भी पूरी तरह से लटक गये हैं. ऐसे में रैयतों को बड़ी परेशानी हो रही है.रांची के नामकुम अंचल में सबसे ज्यादा मामले पेंडिंग
राजधानी रांची के अंचलों में भी म्यूटेशन के मामले बड़ी संख्या में लटके हुए हैं. सबसे ज्यादा नामकुम अंचल में 4626 दाखिल खारिज के मामले पेंडिंग हैं. यहां बिना आपत्ति के 30 दिनों से अधिक समय से 902 मामले लटके हुए हैं. 90 दिनों से अधिक समय से आपत्ति के साथ 1836 मामले लटके हुए हैं. इस तरह अन्य अंचलों में भी मामले लटके हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है