21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, रिम्स के कोविड-19 वार्ड से मिलेगी छुट्टी

गुरुवार को रांची के रिम्स स्थित कोविड-19 अस्पताल से कोरोना के नौ मरीज ठीक हो कर निकले हैं. इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आयी है. इस खबर से जिला प्रशासन सहित उन मरीजों के परिवार वालों में खुशी है साथ ही सभी ने एक स्वर में ठीक होकर निकले मरीजों के लिए कहा, 'आप हैं विजेता'. रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ नौ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

रांची : गुरुवार को रांची के रिम्स स्थित कोविड-19 अस्पताल से कोरोना के नौ मरीज ठीक हो कर निकले हैं. इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आयी है. इस खबर से जिला प्रशासन सहित उन मरीजों के परिवार वालों में खुशी है साथ ही सभी ने एक स्वर में ठीक होकर निकले मरीजों के लिए कहा, ‘आप हैं विजेता’. रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ नौ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Also Read: कोविड-19 को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, हिंदपीढ़ी में नये मजिस्ट्रेट तैनात, कंटेनमेंट जोन में कोई भी पास वैध नहीं

गुरुवार को कोरोना ड्यूटी पर लगे जिला प्रशासन एवं रिम्स कर्मियों के चेहरे पर अचानक मुस्कान की लकीरें देखने को मिली, जब रिम्स से यह खबर आयी कि एक साथ नौ मरीजों की कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट लगातार निगेटिव आयी है और ये सभी नौ संक्रमित कोरोना मुक्त घोषित किये जाते हैं.

रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह खबर सुनी तो वो खुशी से फूले नहीं समाए. उन्होंने कहा कि जब भी कोई मरीज यहां से ठीक होकर निकलता है तो यह हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं होती है. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे हमारे कदमों का एक नमूना है. हम जल्द ही पूरी रांची से कोरोना को खत्म कर देंगे.

Also Read: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हार्ट अटैक, रिम्स में भरती,एंजियोप्लास्टी हुई, हेमंत, रघुवर ने जाना हाल

उपायुक्त, रांची राय महिमापत रे ने कहा, ‘यह हमारे जिला के लिए एक अच्छी एवं पॉजिटिव खबर है. हम उस दौर में हैं जहां ‘निगेटिव’ होना खुशी की बात हो गयी है लेकिन जल्द ही हम सभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और पूरे जिला भर को इससे मुक्त कर पॉजिटिव डायरेक्शन में आगे बढ़ेंगे.’

उपायुक्त ने कहा कि मेरा सभी रांचीवासियों से अपील है कि कोरोना से बचें, दूसरों को भी बचाएं, सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन दिलों में दूरियां न बने, इस बात का हमेशा ध्यान रखें. साथ ही, ठीक होकर लौटने वाले मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का सामाजिक दुर्व्यवहार न पनपे इसके लिए खुद और दूसरों को भी जागरूक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें