प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी प्रखंड क्षेत्र के इलाकों में हरे-भरे फसलों को नीलगायों का झुंड बर्बाद कर दे रहा है. इससे किसान परेशान हैं. अंचल क्षेत्र के धमधामिया स्थित किसान रामलगन मुंडा के खेत में लहलहाती गेहूं की फसल पर इन दिनों नीलगायों के झुंड का आतंक बढ़ता जा रहा है. नीलगायों का झुंड रात के अंधेरे में गेहूं की फसल पर धावा बोल रहा है. खेतों में घुसकर फसल खाकर व रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं. किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करने को विवश हैं. लेकिन नीलगायों के झुंड के आगे उनकी मेहनत बेकार साबित हो रही है. किसान रामलगन मुंडा का कहना है कि एक एकड़ से ज्यादा में नवंबर माह में गेहूं लगाये थे, परंतु पिछले दो सप्ताह से नीलगायों का झुंड रात में बाड़ कूदकर गेहूं की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है. कहा कि लगभग 50 से 60 डिसमिल में लगा गेहूं की फसल को अबतक बर्बाद हो चुका है. कड़ी मेहनत और पूंजी लगाकर गेहूं की फसल तैयार की थी, लेकिन नीलगायों ने इसे चौपट कर दिया. बताया कि पिछले दिनों बाजार में टमाटर का भाव कम होने से काफी नुकसान हुआ है. अब नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.वन विभाग चलाये विशेष अभियान :
खलारी प्रखंड के लपरा, बलथरवा, होयर और तुमांग पंचायत के धमधमिया में नीलगायों का आतंक जारी है. ऐसे में खलारी के किसान किशुन मुंडा, कृष्णा महतो ने बताया कि खेतों में लगी फसल को नीलगायों का झुंड नुकसान पहुंचा रहा है. नीलगायों को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाने की अपील की है.आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करें :
मामलों को लेकर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास तिर्की ने बताया कि नीलगायों को खेतों से दूर रखने के लिए वे अपने खेतों के आसपास बाड़ लगायें और अन्य सुरक्षा उपाय करें. साथ ही कहा कि नीलगायों से फसल का नुकसान पहुंचने पर वैसे किसान से नुकसान हुए फसल का फोटो, आधारकार्ड, जमीन की रसीद, वंशावली के साथ आवेदन अंचल में जमा करें.14 खलारी 01:- खलारी के धमधमिया स्थित किसान रामलगन मुंडा की खेत में लगी गेहूं की फसल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है