17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : हुनर और शौक काे एक मिशन का रूप दें : संजय धर

ranchi news : टेडएक्स कांके की ओर से ''ए न्यू एरा'' टाॅक शो का आयोजन रविवार को किया जा रहा है.

एमटीआइ सेल सभागार में ””ए न्यू एरा”” टेडएक्स कांके टॉक शो आज

विभिन्न क्षेत्र के 13 विशेषज्ञ साझा करेंगे अपनी सफलता की कहानीरांची. मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमटीआइ) सेल अब नॉलेज हब बन गया है. सेल स्टील प्रोडक्शन के साथ युवाओं और वर्किंग प्रोफेशनल्स को प्रबंधन कौशल की सीख दे रहा है. इस संस्थान को आगे बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है. इसी कड़ी में टेडएक्स कांके की ओर से ””””ए न्यू एरा”””” टाॅक शो का आयोजन रविवार को एमटीआइ सेल सभागार में किया जा रहा है. यह टॉक शो युवाओं को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच तालमेल बैठाने, अपने हुनर और शौक काे लाइफ मैनेजमेंट के जरिये एक मिशन का रूप देने की सीख देगा. इसमें देशभर के 13 विशिष्ट व्यक्तित्व शामिल हो रहे हैं. इनका अनुभव दूसरों को लाख चुनौतियों के बाद भी जीवन में हार न मानकर आगे होने का हौसला देगा. ये बातें शनिवार को एमटीआइ सेल के सीजीएम संजय धर ने कहीं. उन्होंने टेडएक्स कांके के तीसरे संस्करण को प्रभावशाली बनाने की अपील की. बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा.

हार नहीं मानने की दी सीख

प्रेस मीट के दौरान अतिथि वक्ता श्रद्धा शर्मा, जिमी टैंग्री, कुमार शुभम और निलांजन सेन ने जीवन में हार न मानकर लगातार सीखकर आगे बढ़ने की बात कहीं. श्रद्धा ने कहा कि लीडर बनने के लिए अपनी बात दूसरों तक पहुंचाना जरूरी है. अपनी बातों पर यकीन दिलाने का यही एक मात्र तरीका है. बताया कि आज स्पेस सेक्टर में स्टार्टअप आमंत्रित किये जा रहे हैं. इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, पर लोगों के बीच इसकी जानकारी नहीं के बराबर है. खगोलीय शिक्षा का प्रसार करना जरूरी है. यह सफलता की कुंजी बनेगी. जिमी ने कहा कि आज रेडियो डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है. इससे लगातार बदलाव को अपनाकर आगे बढ़ने की सीख लेनी होगी. शुभम ने गिरिडीह और निलांजन ने रांची से शुरू अपने शैक्षणिक सफर से लेकर वर्तमान में मिशन पर चर्चा की. इस अवसर पर टेडएक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता, हर्षप्रीत कौर आदि उपस्थित थे.

ranchi news

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें