सिल्ली.
रूडसेट संस्थान सिल्ली में मंगलवार को एक दिवसीय मानव संसाधन विकास निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस रांची के डीपीएम निशिकांत नीरज उपस्थित थे. इस दौरान रुडसेठ संस्थान ने दस हजार प्रशिक्षु के प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा होने को लेकर केक काटकर बधाई दी. कार्यक्रम में रांची जिला के सभी प्रखंड से आए बीपीएम ने भाग लिया. मुख्य अतिथि ने रुडसेट संस्थान में हो रहे प्रशिक्षण को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है और वित्तीय वर्ष के टारगेट को कैसे पूरा किया जाए इस पर विशेष जानकारी दी. इस कार्यक्रम में सिल्क के जिला प्रबंधक शिव कुमार रमन, प्रमोद कुमार जिला प्रबंधक उद्यमिता विकास रांची, दीपक कुमार जिला प्रबंधक वित्तीय समावेश रांची, सचिन प्रकाश जिला प्रबंधक एमआइएस रांची उपस्थित थे. रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने रुडसेट संस्थान के सभी कार्यक्रम को पावर प्वाइंट की प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाया गया. मौके पर अनिल कुमार, जगदीश चंद्र महतो, दशरथ महतो, महेश रुहिदास, सुनील मुंडा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है