रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने में निजी कंपनियों और उद्योगपतियों से मदद मांगे जाने के बाद दिल्ली की एक निजी कंपनी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में फंसे राज्य के मजदूरों को विशेष विमान से झारखंड लाने की व्यवस्था की है. सरकार ने बताया कि श्रमिकों को लेकर विशेष विमान आज रांची पहुंचेगा.
भाषा के मुताबिक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर कंपनी ने मजदूरों के सहयोग के लिये हाथ बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि झारखंड एवं अंडमान निकोबार की परस्पर सहमति एवं कंपनी के सहयोग से चार जून को विशेष विमान से झारखंड के श्रमिकों को पोर्टब्लेयर से रांची बिरसा मुंडा हवाई अड्डे लाया जायेगा. सोरेन ने निजी कंपनियों, पूंजीपतियों से प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने में यथासंभव सहयोग का आह्वाहन किया था.