11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रैप में कीमती पार्ट्स खपाने वाले पर होगी कार्रवाई

रोहिणी परियोजना के वर्कशॉप से स्क्रैप के साथ कीमती पार्ट्स की चोरी का प्रयास संबंधित खबर बुधवार को लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में छपने के बाद खलबली मच गयी है.

महाप्रबंधक ने लिया संज्ञान, जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

प्रतिनिधि, डकरा

रोहिणी परियोजना के वर्कशॉप से स्क्रैप के साथ कीमती पार्ट्स की चोरी का प्रयास संबंधित खबर बुधवार को लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में छपने के बाद खलबली मच गयी है. महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए सीआइएसएफ कमांडेंट संदीप कुमार एस और सीसीएल सुरक्षा अधिकारी नितिश कुमार झा से जानकारी ली. उन्होंने घटना में संलिप्त लोगों की रिपोर्ट के साथ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस संबंध में सुरक्षा अधिकारी नितिश झा ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए परियोजना स्तर पर अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी. वहीं, दूसरी ओर एरिया स्तर पर सीआइएसएफ और सीसीएल अधिकारियों को साथ रखकर कमेटी बनायी गयी है. दोनों कमेटी में शामिल अधिकारी अपने-अपने स्तर से जांच कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट करेंगे. वहीं, दूसरी ओर मैक्लुस्कीगंज पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है, लेकिन पुलिस ट्रक और जब्त सामान दोनों सीज करने की बात कह रही है. पुलिस से कहा गया है कि वह लिखित रूप में सीसीएल को देकर ट्रक और सामान को जब्त कर ले जाए, लेकिन यह लिख कर देने के लिए पुलिस तैयार नहीं हो रही है. इसके कारण अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सीसीएल कर्मी की भूमिका संदेहास्पद :

इस प्रकरण में एक सीसीएल कर्मी की भूमिका संदेहास्पद है. कर्मी एरिया के एक बड़े अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर वैसे सभी जगहों पर मौजूद रहता है, जहां से स्क्रैप उठाया जाता है. कंपनी के सबसे नीचले पद पर कार्यरत कर्मी का जलवा ऐसा है कि वह सबको आदेश करता है. जिस अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर वह काम कर रहा है उस अधिकारी को लेकर भी कई तरह की चर्चा है. सूत्रों ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये में चार लाख के पार्ट्स का सौदा तय किया गया था, लेकिन सीआइएसएफ जवान की सक्रियता से कामयाबी नहीं मिली.

सीआइएसएफ जवान को किया जायेगा सम्मानित :

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सीसीएल सुरक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है और संबंधित अधिकारियों को जांच के साथ-साथ सीआइएसएफ जवान को भी सम्मानित करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें