लातेहार/रामगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की दो अलग-अलग टीमों ने बुधवार को रिश्वत लेने के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में की गयी. यहां पलामू एसीबी की टीम ने चटकपुर के पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद को चार हजार रुपये घूस लेते प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित क्वार्टर से गिरफ्तार किया. वहीं, हजारीबाग एसीबी की टीम ने रामगढ़ अंचल से चौकीदार अनिल कुमार महली को 10 हजार रुपये रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसके बयान पर टीम ने रामगढ़ समाहरणालय से राजस्व कर्मचारी अमित लोहरा को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि महुआडांड़ प्रखंड की चटकपुर पंचायत के गोठगांव में 60 हजार रुपये की लागत से कूप मरम्मत का कार्य किया गया था. लाभुक ने पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद से शेष 24000 रुपये के भुगतान करने को कहा, तो उसने चार हजार रुपये रिश्वत मांगी. लाभुक ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की.
जमीन का विवरण ऑनलाइन करने के लिए मांगी थी घूस :
हजारीबाग के कोर्रा निवासी हरखू मेहता ने एसीबी में शिकायत की थी कि उन्होंने रामगढ़ अंचल के वनखेता में 10 डिसमिल जमीन खरीदी है. जमीन का दाखिल-खारिज हो चुका है और वर्ष 2016-17 तक रसीद कटी हुई है. उन्होंने इस जमीन का विवरण ऑनलाइन करने और ऑनलाइन रसीद जारी करने के लिए रामगढ़ अंचल में आवेदन दिया गया है. कई बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी इनका काम नहीं हुआ है. कार्यालय का सरकारी चौकीदार अनिल कुमार महली इस काम के लिए 25 हजार रुपये घूस मांग रहा है. एसीबी की टीम ने 23 अप्रैल को शिकायत का सत्यापन किया. बुधवार को एसीबी की टीम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में अंचल कार्यालय रामगढ़ से आरोपी चौकीदार को 10 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके स्वीकारोक्ति बयान पर टीम ने अंचल के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार लोहार को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसकी ड्यूटी समाहरणालय में चुनाव कार्य में लगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है