23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय से अधिक संपत्ति मामले में हजारीबाग एसडीओ और नोवामुंडी सीओ पर ACB करेगी कार्रवाई, करोड़ों की प्रपॉर्टी का हुआ था खुलासा

एसीबी ने झारखंड के दो अधिकारियों के खिलाफ बहुत जल्द भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करेगी. एसीबी ने हजारीबाग एसडीओ और नोवामुंडी सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है.

बड़गाईं अंचल कार्यालय की जमीन से जुड़े दस्तावेज में छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार के केस में अप्राथमिकी अभियुक्त हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार और नोवामुंडी सीओ मनोज कुमार पर पीइ दर्ज होगा. मामला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़ा है. एसीबी ने बुधवार को प्रस्ताव तैयार कर निगरानी मंत्रिमंडल विभाग के माध्यम से सरकार के पास भेजा है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद एसीबी दोनों अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पीइ दर्ज कर खुले रूप से जांच करेगी. जांच में आये तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

एसीबी ने दोनों अधिकारियों के ठिकानों पर मारा था छापा

दोनों अधिकारियों के ठिकानों पर एसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी के बाद उनकी संपत्ति की जांच शुरू कर थी. जांच के दौरान एसीबी ने दोनों अधिकारियों को नोटिस भेजकर उन्हें एसीबी कार्यालय में बुलाकर पूछताछ भी की थी. एसीबी की टीम ने दोनों अधिकारियों के रांची, गिरिडीह और चाईबासा स्थित निजी आवास के अलावा सरकारी आवास और सरकारी कार्यालय में छापेमारी की थी. 13 सितंबर को दोनों अधिकारियों की अन्य संपत्तियों के बारे में पता चलने पर एसीबी ने वहां भी छापेमारी की थी.

करोड़ों की संपत्ति का हुआ था खुलासा

इस दौरान शैलेश कुमार के गिरिडीह और हजारीबाग स्थित आवास से एसीबी ने कुल 22,09,162 रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा जमीन के कई डीड और अन्य सामान बरामद किये हैं. वहीं, दूसरी ओर मनोज कुमार के आवास की तलाशी के दौरान जमीन से जुड़े दस्तावेज और अन्य सामान मिले हैं. इसके अलावा रांची में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के एक डुप्लेक्स का पेपर बरामद किया था.

Also Read: ACB Raid: 8 घंटे की छापेमारी के बाद नोवामुंडी सीओ को रांची ले गई एसीबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें