सोमवार का दिन हादसों से भरा रहा. झारखंड में सोमवार को अब तक दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना में हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद जिले में हुई, जहां करंट की चपेट में आने से 6 लोग जिंदा जल गए. इधर रांची में भी ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
धनबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना धनबाद रलवे लाइन के निचितपुर फाटक के पास की है, जहां पोल में करंट उतरने से 13 लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई. स्थानीयों की माने तो वहां करीब 1 घंटे तक आग धधक रही थी, इलाके में चीख पुकार मच गई थी. यह हादसा हावड़ा नई दिल्ली रेल रूट पर हुआ. ये श्रमिक धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास पोल गाड़ने का काम कर रहे थे. पोल काफी वजनी था और काम के दौरान वह हाथ से छिटक गया और 25000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. इससे पोल में करंट उतर आया और श्रमिक जिंदा जल गए. घटना के बाद इस रूट की कई जरूरी ट्रेनों को जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया . रेलवे की ओर से फौरी मदद भेजी गई है.
रेलवे के मुताबिक NPJE-TET DN लाइन के पास ENGG gate no.- 7/A//E पर यह हादसा हुआ. इसमें 6 ठेका श्रमिकों की करंट से झुलसने से मौत हुई है. रेलवे के अफसरों ने बताया कि सुबह 11.35 मिनट पर यह घटना हुई. रेल लाइन के किनारे पोल गाड़ने का काम चल रहा था. पहले एक ठेका कर्मी के इसकी चपेट में आने की खबर आई थी. बाद में मरने वालों की संख्या बढ़ गई.
इधर रांची के खरसीदाग ओपी इलाके के कोचबोंग रिंगरोड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.