गढ़वा. खरौंधी प्रखंड की कूपा पंचायत के सीएससी संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारायण गुप्ता व अजित प्रजापति ने जान-बूझ कर मंईयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाता संख्या व आइएफएससी कोड के स्थान पर अपने सगे संबंधी का खाता संख्या व आइएफएससी कोड पोर्टल पर प्रविष्टि करने का मामला प्रकाश में आया था. सीओ से मामले की जांच करायी गयी. इसमें आरोप की पुष्टि हो गयी.
तीनों ऑपरेटर पाये गये दोषी
जांच में स्पष्ट हुआ कि सात लाभुकों की राशि सीएससी संचालक नवनीत पटेल की पत्नी रेशमी देवी के खाते में गयी है. पांच लाभुकों के पैसे सीएससी संचालक सत्यनारायण गुप्ता के खाता में तथा नौ लाभुकों की राशि सीएससी संचालक अजीत की मां लालती के खाते में गयी है. इसके बाद तीनों ऑपरेटर द्वारा योग्य लाभुकों के खाते में बैंक के माध्यम से मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित करायी गयी. अनियमितता बरते जाने के लिए नवनीत पटेल, सत्य नारायण गुप्ता व अजित प्रजापति की आइडी निरस्त कर दी गयी है.प्रभात खबर ने किया था उजागर
प्रभात खबर ने मंईयां सम्मान योजना की राशि के हेरफेर का मामला प्रमुखता से उठाया था. प्रभात खबर ने लगातार 14 और 15 जनवरी के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशाासन ने खरौंधी अंचलाधिकारी द्वारा मामले की जांच करायी गयी थी, जिसमें प्रभात खबर की रिपोर्ट को सही पाया गया था.
इधर, अबुआ आवास में गड़बड़ी करने पर कार्रवाई, मुखिया व पंचायत सेवक निलंबित
गढ़वा. खरौंधी पंचायत में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने संबंधी शिकायत मिली थी. इसकी जांच में पाया गया कि पंचायत में कुल 09 अयोग्य लाभुकों का आवास स्वीकृत कराया गया. वहीं इनमें से सात लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भी विमुक्त की गयी है. दो लाभुकों के खाते में राशि आंतरिक की गयी. निर्देश देने के बाद सभी सात लाभुकों से खाता से राशि वापस ले ली गयी है. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि लाभुकों का ग्राम सभा से चयन, निबंधन एवं जियोटैगिंग में लापरवाही एवं अनियमितता बरती गयी है. उपायुक्त श्री जमुआर ने इस मामले में सभी संबंधित लोगों पर कार्रवाई की है. इनमें खरौंधी पंचायत के पंचायत सचिव शशि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजु देवी को निलंबित करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को कर दी गयी है. जबकि प्रखंड समन्वयक रविरंजन एवं खरौंधी बीडीओ रविंद्र कुमार से पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है.धान क्रय में गड़बड़ी मिली, पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
गढ़वा. डीसी शेखर जमुआर ने मझिआंव प्रखंड अंतर्गत रामपुर पैक्स के अध्यक्ष रवींद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला प्रशासन को धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी अनियमितता की शिकायत मिली थी. डीसी ने मामले की जांच करायी. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि धान अधिप्राप्ति विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित 5375 क्विंटल के विरुद्ध गोदाम में मात्र 2693 क्विंटल धान पाया गया. वहीं निरीक्षण के समय 2300 क्विंटल धान गोदाम में नहीं मिला. इसके लिए अध्यक्ष रवींद्र सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया. उनके द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण स्वीकार्य नहीं था. इसलिए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अध्यक्ष रवींद्र सिंह के खिलाफ मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है