रांची. देर रात शहर की सड़कों पर मिट्टी व गोबर गिरानेवाले वाहन चालकों पर अब रांची नगर निगम कार्रवाई करेगा. प्रशासक ने इससे संबंधित आदेश दिया है. शनिवार की देर रात नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने अलबर्ट एक्का चौक पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान चार ट्रैक्टर ऐसे पाये गये, जिससे मिट्टी की ढुलाई की जा रही थी. अत्यधिक मिट्टी लदे होने के कारण इसकी ट्रॉली से सड़क पर लगातार मिट्टी गिर रही थी. निगम की टीम ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में 30 जनवरी को इससे संबंधित खबर प्रमुखता से छपी थी.
सीसीटीवी कैमरा से वाहनों को किया जायेगा चिह्नित
शहर की सड़कों पर जहां-तहां मिट्टी गिराने वाले वाहनों को सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से भी चिह्नित किया जायेगा. प्रशासक के आदेश पर निगम की टीम द्वारा कमांड एंड कंट्रोल रूम में ऐसे वाहनों को चिह्नित कर उसके मालिक को नोटिस भेजा जायेगा.
लगातार चलेगा जांच अभियान
शहर की सड़कों पर प्रतिदिन देर रात मिट्टी व गोबर लदे वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं. इसे देखते हुए नगर निगम अब प्रतिदिन रात को शहर की सड़कों पर जांच अभियान चलायेगा. इस दौरान ऐसे वाहन जिनमें मिट्टी व गोबर ओवरलोड होगा, उसे जब्त किया जायेगा. वहीं, जिन वाहनों द्वारा मिट्टी व गोबर को पूरी तरह से ढंक कर ले जाया जायेगा, उस पर कार्रवाई नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है