20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बीजेपी के सचिवालय घेराव को लेकर प्रशासन ने लगाया धारा 144, दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन के घेराव और धरना-प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने इस क्षेत्र में 144 लागू कर दी है. यह निषेधाज्ञा मंगलवार की सुबह आठ बजे से रात 11:30 बजे तक जारी रहेगा. इसको लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी के प्रस्तावित 11 अप्रैल को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रो में धारा 144 लागू किया है. सदर एसडीओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि सुबह आठ बजे से रात 11:30 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा. बताया गया कि धुर्वा गोलचक्कर से सचिवालय होते हुए चांदनी चौक तक की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. इधर, प्रशासन के इस आदेश को बीजेपी ने तुगलकी फरमान बताते हुए लोकतंत्र का गला घोटने की बात कही.

Undefined
झारखंड : बीजेपी के सचिवालय घेराव को लेकर प्रशासन ने लगाया धारा 144, दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना 2

बीजेपी के धरना-प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम को लेकर धारा 144 लागू

अनुमंडल कार्यालय, रांची द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि प्रोजेक्ट भवन के समक्ष बीजेपी का धरना-प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम है. इसके कारण सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न होने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है.

Also Read: झारखंड: 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव को लेकर धनबाद भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, 5 हजार कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

– धारा 144 लागू होने के साथ इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर जमा होने या चलने पर रोक होगी. इसमें सरकार कार्य में लगे पदाधिकारी, कर्मचारी एवं धार्मिक तथा अंत्येष्टि कार्यक्रम में रोक नहीं होगी

– किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे-बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारुद लेकर निकलने या चलने पर रोक

– किसी प्रकार के हरवे-हथियार जैसे- लाठी, डंडा, तीर, धनुष, गड़ासा, भाला लेकर निकलने या चलने पर रोक

– किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा पर रोक

– किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर रोक रहेगी.

भाजपा सरकार की नींव का पत्थर साबित होगा धरना-प्रदर्शन : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रांची ग्रामीण जिला भाजपा के नगड़ी, ओरमांझी, पिठौरिया एवं नामकुम मंडल की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल के सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा जिन मुद्दों को उठायेगी वे सभी मुद्दे राज्य की जनता के हित के मुद्दे होंगे. कहा कि मंगलवार को जनता देखेगी कि जनमुद्दों को लेकर भाजपा कैसे संघर्ष करती है. उन्होंने कहा कि एक लाख की संख्या में पूरे राज्य भर से पार्टी के कार्यकर्ता एवं राज्य की जनता सड़क पर उतरेगी और वर्तमान में राज्य में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार में न राज्य की बेटी सुरक्षित है और न ही यहां की खनिज संपदा. कहा कि यहां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई. बेरोजगार युवाओं को ठगने वाली सरकार है.

दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं नेता विधायक दल सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने झारखंड सरकार द्वारा जारी आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार लोकतंत्र का गला घोटने पर उतारू है. जनता की आवाज को तुगलकी फरमानों एवं हिटलर शाही द्वारा जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही. कहा कि सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी, थानों, जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पत्र जारी कर वाहनों के सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया है. स्पष्ट है कि राज्य सरकार भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से डर गई है और मशीनरी का पूरा दुरुपयोग कर रही है. कहा कि थानेदार पार्टी के मंडल अध्यक्षों और बस मालिकों को लगातार धमकी दे रहे हैं. कहा कि झारखंड राज्य की पहली ऐसी सरकार है जो लोकतंत्र को कुचलने के लिए सरकारी तंत्र का पूरा दुरुपयोग कर रही है.

Also Read: झारखंड में महिला मंडल चलाएगी PDS दुकान, CM हेमंत बोले-अवैध राशन कार्ड जल्द करे सरेंडर वर्ना सख्त कार्रवाई होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें