12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AJSU Party Foundation day: बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू पार्टी का स्थापना दिवस, झारखंड आंदोलनकारी हुए सम्मानित

AJSU Party Foundation day: आजसू पार्टी ने शनिवार को राज्यभर में बलिदान दिवस मनाया. पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि बलिदान और संघर्ष हमारा स्वाभिमान है. गौरवशाली अतीत और संघर्ष से समझौता नहीं किया जाएगा.

AJSU Party Foundation day: रांची-आजसू पार्टी ने युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में आजसू का स्थापना दिवस राज्यभर में मनाया. इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो तमाड़ और सिल्ली विधानसभा में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में कहा कि बलिदान और संघर्ष हमारा स्वाभिमान है. हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर झारखंडी अरमानों को पूरा करने की दिशा में संकल्पबद्ध होकर कार्य करना है. राज्य की अस्मिता की रक्षा का दायित्व हमारे कंधों पर है.

गौरवशाली अतीत और संघर्ष से समझौता नहीं


बलिदान दिवस पर युवाओं को झारखंड अलग राज्य आंदोलन के इतिहास से रूबरू कराने के साथ ही इस आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ता समाज और संगठन के प्रति सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. गौरवशाली अतीत और संघर्ष से समझौता नहीं किया जाएगा. हम राज्य के हालात बदलेंगे. बदली परिस्थितियों में हमें एक अच्छे और बेहतर झारखंड का निर्माण करना है. आजसू के कार्यकर्ताओं को अपने संघर्ष और एकजुटता को धार देना होगा.

आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

बलिदान दिवस पर हर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अतुल्य योगदान देने वाले सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में शामिल हुए क्षेत्र के युवाओं को आंदोलनकारियों ने अपने संबोधन के माध्यम से आंदलोन के महत्व और इतिहास की जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को इस ऐतिहासिक गौरव गाथा से जोड़ना और आंदोलनकारियों के बहुमूल्य विचारों को एकत्रित कर उनके अंदर राज्य के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार करना था. इसके साथ ही इस दौरान झारखंड आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

वीडियो के जरिए अलग राज्य आंदोलन के बलिदानों से अवगत हुए युवा

आजसू पार्टी द्वारा हर विधानसभा में मनाए गए बलिदान दिवस कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को झारखंड अलग राज्य आंदोलन की पीड़ा, वेदना, संघर्ष, जुनून, जज्बे से अवगत कराया गया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के वीर आंदोलनकारियों के बलिदान को हम कभी भी भुला नहीं सकते. युवा राज्य के भविष्य हैं. युवाओं को राज्य के वर्तमान के साथ-साथ हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ना हमारा उद्देश्य है. यह वीडियो प्रस्तुति दशकों तक चले इस संघर्ष की एक झलक भर है. इस प्रस्तुति के माध्यम से हमारा मकसद राज्य के युवाओं को राज्य स्थापना से जुड़े स्वर्णिम इतिहास से रूबरू करवाना है. बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण को स्वच्छ रखने और वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से आजसू के कार्यकर्ताओं ने हर विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया.

विधानसभा क्षेत्रों में मना बलिदान दिवस

इस दौरान तमाड़ और सिल्ली में सुदेश कुमार महतो, गोमिया और डुमरी में डॉ लंबोदर महतो, रामगढ़ में चंद्र प्रकाश चौधरी और सुनीता चौधरी, मांडू में चंद्र प्रकाश चौधरी और निर्मल महतो (तिवारी महतो), टुंडी और चंदनकियारी में उमाकांत रजक, जुगसलाई में रामचन्द्र सहिस, खिजरी में हसन अंसारी, कांके में राजेन्द्र मेहता, बड़कागांव में रौशन लाल चौधरी, सिसई, गुमला, बिशुनपुर में डॉ देव शरण भगत, हुसैनाबाद में कुशवाहा शिव पूजन मेहता, लोहरदगा में डॉ देव शरण भगत और नीरू शांति भगत, ईचागढ़ में हरेलाल महतो, हजारीबाग में विकास राणा, बरही में राज सिंह चौहान, मांडर में निर्मला भगत, हटिया में भरत काशी, चतरा में अशोक गहलोत, सिमरिया में गणेश गंझू, लातेहार में लाल गुड्डू नाथ सहदेव, गढ़वा में सतीश प्रसाद, जमुआ में दिनेश राणा, बेरमो में काशीनाथ सिंह, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में सपन सिंह देव और कन्हैया सिंह, पोटका में डोमन टुडू, सरायकेला में रविशंकर मौर्य, धनबाद में बिनय सिंह, कोडरमा में राज कुमार मेहता, सिंदरी और निरसा में राधेश्याम गोस्वामी, देवघर में राजा सैनी, मधुपुर में महेश राय, दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा में अजय सिंह, नाला में जोबा रानी पाल और राजेश महतो, जगरनाथपुर में डॉ रीना गोड्सरा, छतरपुर में संजय रंजन सिंह, गोड्डा में सुरेश महतो, जामताड़ा में तरुण गुप्ता, पाकुड़ में आलमगीर आलम, राजमहल में चुतरानंद पांडेय, बहरागोड़ा में फणी भूषण महतो, रांची में जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आजसू पाटी के पदाधिकारी, नेता तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया.

Also Read: आजसू पार्टी के मिलन समारोह में बोले सुदेश महतो, अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा इंडिया गठबंधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें