24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची पहुंचे अमित शाह, आज चाईबासा में फूंकेंगे लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल, तैयारी पूरी

पार्टी के कार्यकर्ता शाम 6:00 बजे से ही श्री शाह का कट आउट लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद थे. अमित शाह सड़क मार्ग से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे. वह आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के लिए रवाना होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 9:26 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचे. रात 9:37 बजे वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. श्री शाह सात जनवरी को चाईबासा से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संघर्ष का आगाज करेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री शाह का स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया.

इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, बिरंची नारायण, समरी लाल, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता समेत कई नेता शामिल थे.

पार्टी के कार्यकर्ता शाम 6:00 बजे से ही श्री शाह का कट आउट लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद थे. श्री शाह सड़क मार्ग से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे. यहां पर रात्रि विश्राम के बाद वह सात जनवरी को सुबह 9:50 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के लिए रवाना होंगे.

श्री शाह टाटा कॉलेज मैदान में सभा से पहले चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इस कमेटी में पार्टी के स्थानीय नेता शामिल रहेंगे. इसके बाद श्री शाह टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान में चुनाव की तैयारी में लगे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी :

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. टाटा कॉलेज मैदान में मंच तैयार किया गया है. मंच पर श्री शाह के साथ पार्टी के सभी सांसद, कोर कमेटी के सदस्य और स्थानीय नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने की होती रही चर्चा

सिंहभूम की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुक्रवार को दिन भर राजनीतिक गलियारे में तैरती रही. देर रात तक दावा किया जाता रहा कि सात जनवरी को चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने गीता कोड़ा समेत दूसरे दल के कई नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इस संबंध में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा व उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की. सूचना के अनुसार, चाईबासा में रहने के बावजूद इन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं के फोन भी नहीं उठाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें