21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का ऐलान, समूह बीमा का लाभ भी मिलेगा

आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा झारखंड के वित्त मंत्री ने विधानसभा में की. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के चयन एवं मानदेय नियमावली गठित की गयी है. इनके मासिक मानदेय में 3,100 रुपये से 4,800 रुपये की वृद्धि की गयी है.

Jharkhand Budget 2023-24: आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा झारखंड के वित्त मंत्री ने आज विधानसभा में की. अपना चौथा बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के चयन एवं मानदेय नियमावली गठित की गयी है. इनके मासिक मानदेय में 3,100 रुपये से 4,800 रुपये की वृद्धि की गयी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 से इनके मानदेय में और वृद्धि की जायेगी.

सहायिका-सेविकाओं का इतना बढ़ेगा मानदेय

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्ष 2023-24 से इनके मानदेय में प्रति माह 500 रुपये तथा 250 रुपये की वृद्धि की जायेगी. इतना ही नहीं, सभी के लिए 500 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करके राज्य सरकार इन्हें ग्रुप इंश्योरेंस का भी लाभ देगी. इसके अलावा, राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 6,000 रुपये प्रति केंद्र की दर से समेकित निधि उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि छोटी-मोटी तात्कालिक जरूरतों की पूर्ति हो सके.

Also Read: Budget 2023-24: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया 1,16,418 करोड़ का बजट, ये हैं खास घोषणाएं
छोटे बच्चों के लिए ‘आंगनबाड़ी चलो अभियान’

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को पाठशाला पूर्व शिक्षा के लिए ‘आंगनबाड़ी चलो अभियान’ की शुरुआत की जायेगी. इस योजना के तहत बच्चों को पोशाक एवं वर्क-बुक तथा सभी केंद्रों में फर्नीचर आदि उपलब्ध कराये जाने के लिए वर्ष 2023-24 में 190 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.

Also Read: Budget 2023-24: कहां से होती है झारखंड सरकार की कमाई, किस मद में कितना होता है खर्च, पूरा लेखा-जोखा यहां देखें
800 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे, 100 करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं होने की वजह से कई तरह की दिक्कतें होती हैं. इसलिए सरकार की राज्य में 800 नये आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करने की योजना है. इसके लिए आगामी वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव किया गया है.

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने के उद्देश्य से सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और सामाजिक सुरक्षा के लिए वर्ष 2023–24 में 7,171 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है, जो वित्तीय वर्ष 2019–20 की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें