रांची. सोनाहातू के पंडाडीह गांव के बच्चे इलाके के लोगों को छऊ नृत्य कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. छऊ नृत्य को ””वोट करें, देश गढ़ें”” थीम पर कोरियोग्राफ किया गया है. इसमें स्कूली बच्चों समेत एक निजी कॉर्पोरेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सह सोशल साइंटिस्ट शुभाशीष चक्रवर्ती भी जुड़े हैं. स्वीप की पहल पर इलाके के लोगों को हर हाल में वोट कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की जा रही है.
चुनाव प्रचार का आइडिया आया
सोशल साइंटिस्ट शुभाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि छऊ नृत्य से चुनाव प्रचार का आइडिया अगस्त माह में आया. इसके बाद से तैयारी शुरू हुई. छऊ का अभ्यास करते हुए घायल भी हुआ, पर लोकनृत्य से जुड़कर शारीरिक और आध्यात्मिक बदलाव को महसूस कर रहा था. बच्चों व छऊ गुरुओं के प्राेत्साहन से टीम तैयार हुई. छऊ नृत्य से अनुशासन, टीमवर्क, आत्मविश्वास और समर्पण की सीख मिलती है. यह गुण जीवन के लिए जरूरी है. नृत्य के मूवमेंट्स और जोश जीवन को एक संदेश देता है. जिसमें जीवन का हर सांस एक नया मौका है, इसमें खुद को व्यक्त रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है