Jharkhand News : ग्रामीण विकास विभाग ने अबुआ आवास योजना के दूसरे चरण में 2.91 लाख आवास को स्वीकृति दी है. दूसरे चरण में 4.5 लाख लाभुकों को आवास देना है. आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद शेष 1.59 लाख आवास योजना की स्वीकृति दी जायेगी. इसके बाद इसके निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया की जाएगी.
पहले चरण में दो लाख आवास बनाना तय किया गया
अब तक पहले चरण के तहत 1.99 लाख आवास योजना को स्वीकृति दी गयी है. पहले चरण में दो लाख आवास देना तय किया गया था. इस तरह राज्य के मद से अब तक 4.90 लाख आवासों को स्वीकृति दे दी गयी है. पहले चरण के सभी आवासों पर काम जारी है. अब दूसरे चरण के आवासों पर काम होगा.
बालू की कमी से प्रभावित होगा काम
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बार 1.13 लाख आवास झारखंड को दिये गये हैं. अबुआ आवास व पीएम आवास योजना को मिला कर एक साथ करीब चार लाख आवासों पर काम शुरू होगा. वहीं, पहले से 1.99 लाख आवासों पर काम जारी है. यानी करीब छह लाख आवासों पर काम जारी रहेगा. इधर, बालू की कमी पूरे राज्य में है. इसका असर आवासों के निर्माण पर पड़ रहा है. अब एक साथ इतने आवासों के लिए बालू की उपलब्धता नहीं होने से काम प्रभावित होगा.