24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Army Recruitment Rally 2024: झारखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का शानदार मौका, 27 जुलाई से रांची में होगी बहाली

Army Recruitment Rally 2024: झारखंड के लिए सेना भर्ती रैली रांची में 27 जुलाई से शुरू हो रही है. ये 10 अगस्त तक आयोजित की जा रही है. इसे लेकर सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से मुलाकात की.

Army Recruitment Rally 2024: रांची: झारखंड के लिए सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक रांची के खेलगांव में आयोजित की जा रही है. सेना भर्ती रैली की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. सेना भर्ती कार्यालय रांची और जिला प्रशासन के साथ मिलकर ग्राउंड और रेस्ट एरिया, मार्शलिंग, रन ट्रैक, डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल का चयन पूर्व में ही कर लिया गया है. सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने रविवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और खेलगांव स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होनेवाली रैली के दौरान सुरक्षा, भर्ती के दौरान दलालों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने, रैली में शामिल अभ्यर्थियों का पुलिस वेरिफिकेशन रैली स्थल पर करने की मांग की गयी. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

दलालों के बहकावे में ना आएं, सूचना तुरंत पुलिस को दें

भारतीय सेना में बहाली को लेकर झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका है. सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने सभी अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को दलालों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उन दलालों से भी सावधान रहें जो इच्छुक रंगरूटों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. भर्ती प्रक्रिया पर उनका कोई प्रभाव नहीं है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और योग्यता आधारित भर्ती है. उनके झूठ और झूठे आश्वासनों में मत फंसिए. वे भर्ती की गारंटी देने का दावा कर सकते हैं, लेकिन इसकी सूचना तुरंत पुलिस या रैली अधिकारियों को दें.

आपकी योग्यता व क्षमता पर ही होगा चयन

सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने कहा कि याद रखें, आपकी योग्यताएं और क्षमताएं ही आपके चयन का निर्धारण करेंगी. अयोग्य उम्मीदवारों को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी कठोर और स्वचालित प्रक्रिया को नहीं बदल सकता. सतर्क रहें और दलालों को अपने सपनों का शोषण न करने दें.

भेज दिए गए हैं एडमिट कार्ड

झारखंड के सभी 24 जिलों के पात्र उम्मीदवारों (पुरुषों) के लिए 27 जुलाई 2024 से रांची के होटवार स्थित खेलगांव परिसर के रनिंग ट्रैक में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. रैली के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 09 जुलाई 2024 को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए हैं. उम्मीदवार ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपने पंजीकृत खाते से रैली एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

निर्धारित तारीख और समय पर पहुंचें


उम्मीदवारों द्वारा रैली के लिए रिपोर्ट करने की तिथि और समय एडमिट कार्ड पर दर्ज है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चाहिए. ऑनलाइन जनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड प्रस्तुत किए बिना किसी भी उम्मीदवार को अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिक जानकारी www.joinindianarmy.nic.in पर ली जा सकती है. परेशानी होने पर उम्मीदवार कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच सेना भर्ती कार्यालय, रांची आ सकते हैं. सभी उम्मीदवारों (अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और ट्रेड्समैन 8वीं) को फरवरी 2024 में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार दस्तावेज लाने होंगे.

Also Read: INDIAN ARMY: लॉ में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती शुरू, देखें आयु सीमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें