15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : जेसीइआरटी में कला महोत्सव का आगाज

Ranchi News : जेसीइआरटी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कला महोत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ.

रांची. जेसीइआरटी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कला महोत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ. दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला महोत्सव का उद्घाटन राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने किया.

बेहतर करियर का विकल्प बन गयी है कला विधा

महोत्सव में 24 जिलों से चुने गये 641 प्रतिभागी छह कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का मंचन करने पहुंचे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह की छात्राओं ने ”मन की वीणा… गीत से की. पद्मश्री मधु मंसूरी ने मौके पर नागपुरी गीत ”झारखंड कर कोरा…” की प्रस्तुति देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि आज कला विधा बेहतर करियर का विकल्प बन चुकी है.हर कला के लिए रियलिटी शो का आयोजन होता है.अपनी कलात्मक प्रतिभा में निपुण बनेंगे, तो भविष्य के अवसरों का लाभ उठाना आसान होगा.निदेशक शशि रंजन ने यूपीएससी में भी कलात्मक प्रतिभाओं की अहमियत पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चो में समग्र और व्यापक शिक्षा को बढ़ावा देने का काम पूरा किया जायेगा.

मंच प्रदान करता है कला महोत्सव

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने कहा कि कला महोत्सव भाषा, संस्कृति और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का काम कर रही है. हमारी कला संस्कृति हमारी धरोहर है. ऐसे में बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए ही कला महोत्सव का लगातार आयोजन किया जा रहा है.वर्ष 2023 में राष्ट्रीय कला महोत्सव में झारखंड ने 10 कला विधाओं में से तीन पदक अपने नाम किये थे.इस वर्ष बच्चे अपनी प्रतिभा से पदक की संख्या को बढ़ाने का प्रयास करें.इस मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी ने कहा कि आज शराब पीकर कला का प्रदर्शन करना फैशन बन गया है. यह ना केवल कला-संस्कृति, बल्कि मंच का भी अपमान है.कला विधाएं हमें अनुशासित और स्वस्थ जीवन जीने की सीख देती हैं. मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, जेसीइआरटी के उपनिदेशक प्रदीप चौबे और एसडीइओ नवीन बारा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें