14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : महिलाओं व लड़कियों को सम्मान देने के लिए चलेगा जागरुकता अभियान

सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जायेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजा है.

रांची (विशेष संवाददाता). सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जायेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजकर कहा है कि 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन दिवस तथा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. इसे देखते हुए सभी विवि और कॉलेजों में 16 दिन का अभियान चलाया जायेगा. यूजीसी के सचिव ने कहा है कि इसका खास मकसद लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करना है. इसके तहत आपातकालीन सेवा नंबर (112), महिला हेल्पलाइन (181) और चाइल्ड लाइन (1098) के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट दर्ज करने और एसएच अधिनियम के तहत शी-बॉक्स पर शिकायत दर्ज करने के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. शी बॉक्स पोर्टल के माध्यम से गोपनीय रिपोर्टिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रभावी ढंग से निवारण, शिक्षकों और छात्रों को लैंगिक समानता, सहमति, अच्छे व बुरे स्पर्श, स्वास्थ्य संबंधी, महिलाओं-लड़कियों की गरिमा को बनाये रखने और सम्मानजनक व्यवहार के बारे में शिक्षित करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करना है. इसके अलावा महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाने, जागरुकता के लिए सोशल मीडिया अभियान चलाना, बाल विवाह निषेध, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम और घरेलू हिंसा की रोकथाम पर वेबिनार का आयोजन करना है. सचिव ने अभियान की गतिविधि 13 दिसंबर 2024 तक यूजीसी के पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें