रांची : मॉनसून सत्र से पहले स्पीकर द्वारा पार्टी विधायक दल की बैठक में भाजपा के किसी विधायक ने हिस्सा नहीं लिया़ स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायक सीपी सिंह को बैठक में आने का पत्र भेजा था़ इधर भाजपा विधायक श्री सिंह ने स्पीकर को पत्र भेज कर सूचना दी कि भाजपा ने उन्हें इस बैठक में जाने के लिए अधिकृत नहीं किया़ स्पीकर को श्री सिंह ने पत्र में कहा कि भाजपा विधायकों ने सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना है़ इनको सदन में नेता-प्रतिपक्ष की मान्यता देने का मामला आपके पास लंबित है़
पार्टी की ओर से मुझे बैठक में भाग लेने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है, अत: मैं शामिल नहीं हो सकता हू़ं इधर कांग्रेस के भी कोई विधायक बैठक में नहीं पहुंचे थे़ कांग्रेस विधायक दल के नेता व संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम को बैठक में हिस्सा लेना था़ लेकिन वह राजधानी से बाहर थे़ इसकी सूचना उन्होंने स्पीकर को दे दी थी़ विधायक दल की बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सरयू राय, प्रदीप यादव, विनोद सिंह और आजसू की ओर से डॉ लंबोदर महतो बैठक में शामिल हुए़ बैठक में विधायकों का कहना था कि सत्र में कार्य दिवस कम है़
छोटी पार्टियों के विधायकों को चर्चा में समय नहीं मिल पाता है़ इस सत्र में अनुपूरक पर चर्चा होनी है़ इस चर्चा को दो घंटे से बढ़ा कर चार घंटे कर दिया जाये़ स्पीकर श्री महतो का कहना था कि इस सत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर कई तरह की व्यावहारिक परेशानियां है़ इसका ख्याल रखना है़ सीपी सिंह ने स्पीकर को पत्र भेज कर दी सूचना, कांग्रेस के विधायक भी नहीं पहुंचे
लोकसभा व राज्यसभा की गाइड लाइन पर चलेगा सत्र : स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि कोविड-19 को लेकर कई तरह की गाइडलाइन सामने आयी है़ विषम परिस्थिति में सदन आहूत हो रहा है़ इसमें कई गाइडलाइन का ख्याल रखना है़ लोकसभा व राज्यसभा भी कोविड को ध्यान में रख कर एक गाइडलाइन के तहत चल रही है़ विधानसभा में भी इसका पालन किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल चलाया जायेगा़ सत्र में प्रश्नकाल नहीं चले, तो फिर जनता के सवाल नहीं आयेंगे़ स्पीकर का कहना था कि सत्र को बेहतर तरीके से चलाने के लिए कार्य मंत्रणा में चर्चा होगी़
Post by : Pritish Sahay