Babulal Marandi: रांची-भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बने. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को सदन की पहली पाली में इसकी औपचारिक घोषणा की. स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्रराय की ओर से पत्र मिला है कि बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता बनाया गया है. वह बिना विलंब किए मुख्य विरोधी दल भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को सदन में प्रतिपक्ष का नेता बनाये जाने की घोषणा करते हैं. स्पीकर की घोषणा के बाद पक्ष-विपक्ष ने मेज थपथपा कर बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सरकार के मंत्री और विधायक बाबूलाल मरांडी की कुर्सी तक पहुंचे. सीएम ने बाबूलाल मरांडी को बधाई दी. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया. सरकार के मंत्री और विधायकों ने एक-एक कर बाबूलाल मरांडी को बधाई दी.
पिछली विधानसभा में चार वर्षों तक करना पड़ा इंतजार
पिछली विधानसभा में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष के लिए चार वर्षों का इंतजार करना पड़ा था. दल-बदल के मामले को लेकर स्पीकर ने बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता होने की मान्यता नहीं दी थी. इसके बाद पिछली विधानसभा के अंतिम वर्षों के लिए भाजपा ने तत्कालीन चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को नेता प्रतिपक्ष बनाया था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Women’s Day 2025 : मुस्लिम समाज देता है महिलाओं को संपत्ति पर हक, लेकिन बेटों के मुकाबले मिलता है आधा
बाबूलाल मरांडी पहली बार बने नेता प्रतिपक्ष
वर्तमान विधानसभा में बाबूलाल मरांडी के लिए सारे गतिरोध दूर थे. स्पीकर ने भी भाजपा का पत्र मिलने के बाद तुरंत नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहली बार नेता प्रतिपक्ष बने. 2003 में राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी छोड़ने वाले बाबूलाल मरांडी को 22 वर्षों बाद कोई वैधानिक पद मिला है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप