11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS रानू साहू की गिरफ्तारी पर बोले बाबूलाल मरांडी- झारखंड में कोयला लूट की जांच हो, तो साहब भी जाएंगे जेल

छत्तीसगढ़ में एक और विकेट गिरा है. कोल स्कैम में ईडी ने आईएएस अफसर रानू साहू को गिरफ्तार किया है. हमारे झारखंड में भी अगर ईडी कोयला लूट की जांच पड़ताल करेगी तो "साहब" से लेकर और कई "अफसर" भी होटवार जेल जाएंगे….

रायपुर. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसने उसे तीन दिन के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया. ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच ईडी कर रही है. उनकी 5.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को आईएएस रानू साहू के रायपुर स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी. कथित कोयला लेवी मामले की जांच के तहत ईडी ने पहले भी उनके आवास पर छापा मारा था और उनकी संपत्ति जब्त की थी.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कसा तंज

इधर, रायपुर में आईएएस अफसर रानू साहू की गिरफ्तारी पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा है. बाबूलाल ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ में एक और विकेट गिरा है. कोल स्कैम में ईडी ने आईएएस अफसर रानू साहू को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एक आईएएस अफसर समीर विश्नोई की गिरफ्तारी हो चुकी है. हमारे झारखंड में भी अगर ईडी कोयला लूट की जांच पड़ताल करेगी तो “साहब” से लेकर और कई “अफसर” भी होटवार जेल जाएंगे….

शुक्रवार को आईएएस रानू साहू के घर पड़ी थी ईडी की रेड

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी की छापेमारी से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. बीते शुक्रवार को ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एक नेता और भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस के कुछ अधिकारियों के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई. शुक्रवार को ही रायपुर में कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर भी ईडी की टीम ने रेड किया. इसके अलावा आईएएस रानू साहू के घर भी शुक्रवार को ही ईडी की टीम ने छापा मारा था.

राज्य कृषि विभाग में निदेशक हैं रानू साहू

वहीं, रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी ईडी की टीम ने छापेमारी की. ईडी की टीम ने राज्य के ठेकेदारों और हवाला डीलर के रामपुर और अन्य शहरों में 15 से ज्यादा जुड़े परिसरों पर तलाशी ली. मालूम हो कि रायगढ़ की कलेक्टर रह चुकीं रानू साहू फिलहाल छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विभाग में निदेशक हैं. कथित कोयला घोटाला मामले की जांच के तहत ईडी ने पिछले दिनों रानू साहू के खिलाफ छापेमारी कर उनकी संपत्ति भी कुर्क की थी. वहीं रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ईडी की रेड से सीएम भूपेश बघेल भी भड़के

छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश से पूरे राज्य के नेताओं और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. ईडी की रेड से सीएम भूपेश बघेल भी भड़के हैं. भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है और सबसे अधिक ईडी और आईटी के छापे अगर पड़े हैं, तो छत्तीसगढ़ में ही पड़े हैं. उन्होंने कहा है कि इन छापों का मतलब मुझे जो समझ आ रहा है, वह यह है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की खदाने अपने मित्रों को देना चाहते हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता और आईएएस अधिकारी के कई ठिकानों पर ईडी के छापे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें