भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गरीब विरोधी हेमंत सोरेन की सरकार में वन विभाग की मनमानी बढ़ गयी है. वन विभाग बिना किसी ठोस तथ्य के बेकसूर लोगों पर मुकदमा दर्ज कर रही है और गैरमजरुआ जमीन या किसी के रैयती जमीन को भी वन विभाग की जमीन बता कर बेवजह परेशान कर रही है. वन विभाग ने मनमानी बंद नहीं की तो भाजपा विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी.
उक्त बातें उन्होंने खटपोंक पंचायत के आदिवासी बहुल गांव चंदवापहरी में कही. श्री मरांडी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. कहा कि गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए यहां नल जल योजना के तहत पानी टंकी लगायी जा रही थी. वन भूमि सीमा से बाहर जमीन पर पानी टंकी लगायी गयी थी. लेकिन, विभाग ने उक्त जमीन को वन विभाग की बता कर टंकी को नष्ट कर दिया और बेकसूरों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया.
इस संबंध में उपायुक्त से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घर-घर नल से जल पहुंचाने का प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री की नल जल योजना को हेमंत सोरेन की सरकार पचा नहीं पा रही है. वहीं, वन विभाग की मनमानी चरम पर है. इससे पहले चंदवापहरी के लोग श्री मरांडी से कोदाईबांक में मिलकर अपनी समस्या रखी थी. उन्होंने लोगों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर मनोज यादव, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, मुखिया जानकी यादव, सुनील शर्मा, समेत काफी संख्या में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.